22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूदान में मिली जमीन पर कब्जे के लिए किसान को पीटकर मार डाला, आधा दर्जन लोग जख्मी

नवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई, जिसमें एक पक्ष के अवधेश मंडल को लाठी-डंडे से पीट कर अधमरा कर दिया. परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. मारपीट में मृतक के […]

नवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई, जिसमें एक पक्ष के अवधेश मंडल को लाठी-डंडे से पीट कर अधमरा कर दिया. परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. मारपीट में मृतक के परिवार के लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

घायलों में पुलकित मंडल, फूल कुमारी देवी, चंदरी देवी, लालो देवी व सत्यम कुमार शामिल हैं. सभी का इलाज नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. मृतक के पिता को भूदान में दो एकड़ 41 डिसमिल जमीन मिली थी, जिसे लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है.

घटना की सूचना मिलने पर रंगरा थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह दल बल के साथ सिमरिया पहुंचे. पुलिस ने आरोपित सच्चिदानंद मंडल और उसके बेटे पीकू मंडल को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. बताया गया कि सोमवार को पोस्टमार्टम कराया जायेगा.

पत्नी ने दिया बयान : घटना के संबंध में अस्पताल पहुंची मृतक की पत्नी लालो देवी ने बताया कि रविवार की दोपहर हमलोग अपनी जमीन पर जुताई करने गये थे. इसी दौरान आरोपित पक्ष के आधा दर्जन लोग लाठी-डंडे के साथ आ धमके और हमला कर दिया. उन लोगों ने मेरे पति ओर परिवार के चार पांच सदस्यों की बेरहमी से पिटाई कर दी.

घटना का कारण : घटना का कारण मृतक के पिता दुखाय मंडल को 10 वर्ष पूर्व भूदान में मिली 2.41 एकड़ जमीन का विवाद बताया जा रहा है. उस जमीन पर दोनों पक्ष दावा करते हैं.

शनिवार को थाना में आयोजित शिविर में अधिकारी ने दिया था खेत की बुआई करने का आदेश : जानकारी के अनुसार शनिवार को रंगरा थाना में भूमि विवाद के निबटारे के लिए लगे शिविर में भी अवधेश मंडल (मृतक) ने आवेदन दिया था. जिसमें दोनों पक्षों के कागजात का अवलोकन करने के बाद अधिकारी ने उसे खेत की बुआई करने का आदेश दिया था. रविवार को जब वह खेत की बुआई के लिए गयी तो दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया.

कहते हैं थानाध्यक्ष : रंगरा के थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को भूमि विवाद के निबटारे को लेकर थाना में आयोजित शिविर में दोनों पक्षों ने आवेदन दिये थे. दोनों पक्षों को जमीन पर यथा स्थिति बनाये रखने का आदेश दिया गया था. घटना को अंजाम देने के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें