बेतिया : शहर के पिउनीबाग मोहल्ले में रमेश प्रसाद से मारपीट कर पांच हजार रुपये नकद व चेन छिन लिए. रमेश प्रसाद ने नगर थाना में मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. रमेश ने बताया है कि पिउनीबाग निवासी वसंत पटेल, अभिषेक कुमार, सुरेश प्रसाद, जगजीवन नगर निवासी सीडी कुमार सहित आठ-दस अज्ञात ने मिलकर पीउनी बाग में घर जाने के क्रम में ङेरकर मारपीट की और पैसे व चेन झीन ली.
थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने बताया कि रमेस ने चाकू से नाक पर मारकर घायल करने की बात कही है. इसके अलावा दो लाख रुपये रंगदारी भी मांगने का आरोप है. घटना का कारण पूर्व का विवाद बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.