घटना के वक्त सब्जी लेकर घर लौट रहा था
मुजफ्फरपुर : दादर पुलिस लाइन टावर के पास शनिवार रात आठ बजे प्रमोद शाह को गोली मार दी गयी. गंभीर हालत में उसे एसकेएमसीएच भर्ती कराया गया. वह दादर का ही रहने वाला है. घटना के वक्त वह सब्जी लेकर घर लौट रहा था.
पीड़ित ने बताया कि रात आठ बजे वह घर से चौक पर सब्जी लेने गया था. जब वह सब्जी लेकर लौट रहा था, तो दादर पुलिस लाइन टावर के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने उस पर गोली चला दी. एक गोली उसके घुटने में लगी. गोली चलाने के बाद अपराधी भाग गये.
पीड़ित प्रमोद ने एक अपराधी को पहचानने का दावा किया है. गोली लगने के बाद उसने अपने घरवालों को फोन किया. इसके बाद परिजन घटनास्थल पहुंचे और उसे एसकेएमसीएच ले गये. इसके बाद इस घटना की सूचना अहियापुर थाने को दी गयी. अहियापुर थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने पीड़ित से अस्पताल में जाकर पूछताछ की. देर रात तक पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए इलाके में सघन छापेमारी करती रही.