मोकामा : तस्करों ने वैक्यूम कर हावड़ा–राजेंद्रनगर एक्सप्रेस से शराब की बड़ी खेप उतारी. इसका विरोध करने पर दो–तीन यात्रियों से मारपीट की गयी. यह घटना शहरी हॉल्ट के पास की है. तकरीबन 20 मिनट तक ट्रेन रुकी रही, लेकिन गश्ती दल के जवानों का दूर–दूर तक पता नहीं था.
Advertisement
वैक्यूम कर ट्रेन से उतारी शराब, यात्रियों को पीटा
मोकामा : तस्करों ने वैक्यूम कर हावड़ा–राजेंद्रनगर एक्सप्रेस से शराब की बड़ी खेप उतारी. इसका विरोध करने पर दो–तीन यात्रियों से मारपीट की गयी. यह घटना शहरी हॉल्ट के पास की है. तकरीबन 20 मिनट तक ट्रेन रुकी रही, लेकिन गश्ती दल के जवानों का दूर–दूर तक पता नहीं था. तस्करों के तेवर को देखकर […]
तस्करों के तेवर को देखकर यात्री बोगी में दुबक गये. बाढ़ स्टेशन पहुंचने पर बोगी में दो–तीन जवानों पर यात्रियों की नजर पड़ी, लेकिन घटना की शिकायत करने पर जवानों ने टाल-मटोल कर दिया.
ट्रेन में सवार दैनिक यात्रियों के मुताबिक जनरल बोगी के बैट्री बॉक्स व शौचालय में शराब की खेप छुपायी गयी थी. तकरीबन बीस की संख्या में रेलवे लाइन किनारे तस्कर पहले से ही जुटे थे. ट्रेन में सवार उनके तीन–चार साथियों ने वैक्यूम कर ट्रेन को रोक ली.
शराब उतारने के क्रम में ही ट्रेन खुल गयी. तब तस्करों ने दोबारा वैक्यूम कर दिया. इसी बीच यात्रियों ने बार–बार ट्रेन रोकने का विरोध शुरू किया तो तस्करों ने मारपीट की व हथियार लहराकर जान से मारने की धमकी भी दी. इसको लेकर यात्रियों ने चुप रहने में ही अपनी भलाई समझी.
बताया जा रहा है कि बड़हिया स्टेशन से राजेंद्र नगर टर्मिनल तक जीआरपी जवानों को की सुरक्षा में लगाया गया था. रेल पुलिस का कहना है कि घटना की लिखित शिकायत किसी ने दर्ज नहीं करायी है. केवल आरपीएफ पोस्ट में ट्रेन को वैक्यूम करने की रिपोर्ट है.
नशे में एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
खुसरूपुर. शुक्रवार को पुलिस ने गश्ती के दौरान कुर्था मस्जिद के पास से एक व्यक्ति को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान 45 वर्षीय अरुण कुमार निवासी इशोपुर के रूप में हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement