23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुख्यात भोला व उसके भाई की हत्या का मामला : लल्लू मुखिया के आवास पर साटा इश्तेहार, बजी डुगडुगी

बाढ़/पंडारक : बाढ़ के गुलाबाग स्थित कर्मवीर यादव उर्फ लल्लू मुखिया के आवास पर शनिवार को पंडारक पुलिस ने इश्तेहार लगाया. पंडारक में कुख्यात भोला सिंह और उसके भाई मुकेश की हत्या की साजिश में लल्लू मुखिया फरार है. पुलिस ने आरोपित के घर के बाहर डुगडुगी बजाकर उसे जल्द ही कोर्ट में सरेंडर करने […]

बाढ़/पंडारक : बाढ़ के गुलाबाग स्थित कर्मवीर यादव उर्फ लल्लू मुखिया के आवास पर शनिवार को पंडारक पुलिस ने इश्तेहार लगाया. पंडारक में कुख्यात भोला सिंह और उसके भाई मुकेश की हत्या की साजिश में लल्लू मुखिया फरार है. पुलिस ने आरोपित के घर के बाहर डुगडुगी बजाकर उसे जल्द ही कोर्ट में सरेंडर करने की चेतावनी दी.

आगे कोर्ट के आदेश पर उसके घर में कुर्की जब्ती की कार्रवाई भी की जायेगी. मालूम हो कि इस मामले में लल्लू मुखिया का भाई रणवीर यादव भी फरार चल रहा है. पुलिस दोनों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
लल्लू मुखिया मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह का बेहद करीबी माना जाता है. कुख्यात भोला को उड़ाने की योजना पुलिस की तत्परता से विफल हो गयी थी. वहीं, हथियार के साथ सात अपराधी पकड़े भी गये थे. अपराधियों ने लल्लू मुखिया के इशारे पर पंडारक में कुख्यात भोला व उसके भाई की हत्या का तानाबान बुना था.
पुलिस लल्लू मुखिया की तलाश में जुटी थी. इसी बीच वायरल एक ऑडियो ने मोकामा विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ा दीं. हत्या की साजिश में कथित तौर पर अनंत सिंह पर भी शामिल होने का आरोप लगा. पुलिस ने इसकी पुष्टि के लिए विधायक का वॉयस सेंपल भी लिया है.
पुलिस की दबिश से लल्लू मुखिया भूमिगत नेपाल में होगी छापेमारी
पुलिस की बढ़ती दबिश को लेकर लल्लू मुखिया भूमिगत हो चुका है. सूत्रों के अनुसार नेपाल में लल्लू मुखिया के छिपे होने की संभावना है. उसे नेपाल में पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित हुई है. हालांकि, पंडारक थानेदार ने इस संबंध में कुछ भी बताने से परहेज किया.
मालूम हो कि पंडारक में शूटरों की गिरफ्तारी के बाद लल्लू मुखिया का नाम सामने आया था. पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर लल्लू मुखिया के गुलाबबाग स्थित घर पर दबिश दी थी. इस दौरान लल्लू मुखिया पीछे के रास्ते से बच निकला था, लेकिन पुलिस को एक मोबाइल की मैमोरी चिप हाथ लग गयी थी.
इससे पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. एनटीपीसी पर वर्चस्व के लिए रास्ते का कांटा बना कुख्यात भोला को उड़ाने की साजिश थी. पुलिस सूत्रों की माने तो लल्लू मुखिया की गिरफ्तारी से एनटीपीसी में आपराधिक मामलों का खुलासा भी हो सकेगा. हाल ही में उजागर हुए सरिया चोरी व कमीशनखोरी के मामले में भी उसपर संलिप्तता का आरोप लग रहा है.
लल्लू मुखिया का भाई रणवीर यादव भी फरार, छापेमारी जारी
बाढ़/पंडारक : बाढ़ के गुलाबाग स्थित कर्मवीर यादव उर्फ लल्लू मुखिया के आवास पर शनिवार को पंडारक पुलिस ने इश्तेहार लगाया. पंडारक में कुख्यात भोला सिंह और उसके भाई मुकेश की हत्या की साजिश में लल्लू मुखिया फरार है. पुलिस ने आरोपित के घर के बाहर डुगडुगी बजाकर उसे जल्द ही कोर्ट में सरेंडर करने की चेतावनी दी. आगे कोर्ट के आदेश पर उसके घर में कुर्की जब्ती की कार्रवाई भी की जायेगी.
मालूम हो कि इस मामले में लल्लू मुखिया का भाई रणवीर यादव भी फरार चल रहा है. पुलिस दोनों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. लल्लू मुखिया मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह का बेहद करीबी माना जाता है. कुख्यात भोला को उड़ाने की योजना पुलिस की तत्परता से विफल हो गयी थी.
वहीं, हथियार के साथ सात अपराधी पकड़े भी गये थे. अपराधियों ने लल्लू मुखिया के इशारे पर पंडारक में कुख्यात भोला व उसके भाई की हत्या का तानाबान बुना था. पुलिस लल्लू मुखिया की तलाश में जुटी थी. इसी बीच वायरल एक ऑडियो ने मोकामा विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ा दीं. हत्या की साजिश में कथित तौर पर अनंत सिंह पर भी शामिल होने का आरोप लगा. पुलिस ने इसकी पुष्टि के लिए विधायक का वॉयस सेंपल भी लिया है.
पुलिस की दबिश से लल्लू मुखिया भूमिगत नेपाल में होगी छापेमारी
पुलिस की बढ़ती दबिश को लेकर लल्लू मुखिया भूमिगत हो चुका है. सूत्रों के अनुसार नेपाल में लल्लू मुखिया के छिपे होने की संभावना है. उसे नेपाल में पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित हुई है. हालांकि, पंडारक थानेदार ने इस संबंध में कुछ भी बताने से परहेज किया.
मालूम हो कि पंडारक में शूटरों की गिरफ्तारी के बाद लल्लू मुखिया का नाम सामने आया था. पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर लल्लू मुखिया के गुलाबबाग स्थित घर पर दबिश दी थी. इस दौरान लल्लू मुखिया पीछे के रास्ते से बच निकला था, लेकिन पुलिस को एक मोबाइल की मैमोरी चिप हाथ लग गयी थी.
इससे पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. एनटीपीसी पर वर्चस्व के लिए रास्ते का कांटा बना कुख्यात भोला को उड़ाने की साजिश थी. पुलिस सूत्रों की माने तो लल्लू मुखिया की गिरफ्तारी से एनटीपीसी में आपराधिक मामलों का खुलासा भी हो सकेगा. हाल ही में उजागर हुए सरिया चोरी व कमीशनखोरी के मामले में भी उसपर संलिप्तता का आरोप लग रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें