Advertisement
टेंपो में बैठी दो वृद्ध महिला यात्रियों से पिस्टल सटाकर लूट
पटना : राजधानी में टेंपाे में लूट-पाट जारी है. शनिवार को कुर्जी मोड़ से महावीर वात्सल्य के लिए टेंपो से जा रही दो महिला यात्रियों से रास्ते में पिस्टल सटाकर लूटपाट की गयी है. महिला के गले से साेने की चने और कान का झुमका लूट लिया गया है. हैरत की बात तो यह है […]
पटना : राजधानी में टेंपाे में लूट-पाट जारी है. शनिवार को कुर्जी मोड़ से महावीर वात्सल्य के लिए टेंपो से जा रही दो महिला यात्रियों से रास्ते में पिस्टल सटाकर लूटपाट की गयी है. महिला के गले से साेने की चने और कान का झुमका लूट लिया गया है. हैरत की बात तो यह है कि जब दूसरी महिला चिल्लाने लगी तो टेंपो चालक ने लुटेरों से कहा कि दोनों को जल्दी टेंपो से बाहर फेंक दाे. इसके बाद महावीर वात्सल्य के पास दोनों को धक्का देकर ऑटो से गिरा दिया गया और अपराधी फरार हो गये हैं.
इस मामले में पीड़िता ने पाटलिपुत्रा थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज चेक किया जा रहा है. बहुत जल्द टेंपो को ट्रेस कर लिया जायेगा. यहां बता दें कि गायत्री देवी का बेटा रंजन दूबे हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं.
दोनाें महिलाएं आपस में हैं रिश्तेदार, जा रही थीं अस्पताल : दरअसल राजीवनगर रोड नंबर-17 में शीला देवी (59)रहती हैं. शीला देवी की बेटी की सासु मां गायत्री देवी (64) घर पर आयी हुई थी. दोनों को महावीर वात्सल्य अस्पताल में किसी को देखने जाना था. सुबह 9.30 बजे दोनों लोग घर से निकलीं.
पॉलीटेक्निक के पास से टेंपो लेकर दोनाें कुर्जी मोड़ आयीं और वहां से महावीर वात्सल्य जाने के लिए दूसरा टेंपो पकड़ा. दोनों जैसे ही टेंपो में बैंठी, वैसे ही तीन लोग आकर बैठ गये. इसके बाद टेंपो चालक गाड़ी ले जाने लगा.
आधे रास्ते जाने के बाद टेंपो में बगले में बैठे लोगों में से एक ने पिस्टल निकाल दिया और शीला देवी के कनपट्टी पर सटा दिया. इस दौरान शीला देवी बुरी तरह डर गयीं. इसके बाद अपराधियों ने उनके गले से चेन और कान से झुमका उतरवा लिया.
घटना के दौरान गायत्री देवी चिल्लाने लगी, जिस पर टेंपो चालक ने पीछे बैठे लुटेरों से कहा कि दोनों को जल्द टेंपो से फेंक दो. इसके बाद धक्का देकर दोनों को गिरा दिया गया और टेंपो लेकर अपराधी भाग गये. इससे साफ पता चलता है कि टेंपो चालक और लुटेरे मिले हुए थे. इस तरह का गैंग राजधानी में चल रहा है. कई बार इस तरह की घटना हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement