27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीब रथ से गिरफ्तार चोर के ठिकाने पर हुई छापेमारी, भारी मात्रा में ज्वेलरी बरामद

पटना : 19 मई को गरीब रथ एक्सप्रेस से चोरी के आरोप में मो नियाज शाह को मोकामा से गिरफ्तार किया गया था. मो नियाज भोजपुर जिले के पीरो गांव के रहने वाला है. गिरफ्तार चोर से पूछताछ की गयी और उसके ठिकाने पर छापेमारी की गयी, तो भारी मात्रा में महिलाओं के पर्स, सोने-चांदी […]

पटना : 19 मई को गरीब रथ एक्सप्रेस से चोरी के आरोप में मो नियाज शाह को मोकामा से गिरफ्तार किया गया था. मो नियाज भोजपुर जिले के पीरो गांव के रहने वाला है. गिरफ्तार चोर से पूछताछ की गयी और उसके ठिकाने पर छापेमारी की गयी, तो भारी मात्रा में महिलाओं के पर्स, सोने-चांदी के ज्वेलर्स, नकद राशि के साथ-साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम आदि बरामद किये गये.

बुधवार को रेल एसपी सुजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चोर से जंक्शन जीआरपी इंस्पेक्टर रवि प्रकाश सिंह ने पूछताछ की, तो अभियुक्त ने बताया कि 15 मई से फुलवारीशरीफ स्थित उमा गेस्ट हाउस में रह रहा था और रनिंग ट्रेनों में चोरी करता था.
अभियुक्त के बताये सूचना पर गेस्ट हाउस के कमरा संख्या जी-9 में छापेमारी की गयी, तो भारी मात्रा में ज्वेलरी बरामद किये गये. गिरफ्तार अभियुक्त को कोर्ट में उपस्थित कराया गया. कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद ज्वेलरी को कहां-कहां बेच गया है, इसकी जानकारी ली जायेगी.
महिला यात्रियों को बना रहा था शिकार
रेल एसपी ने बताया कि अभियुक्त पेशेवर चोर है और ठिकाना बदल-बदल कर रनिंग ट्रेनों में चोरी करता है. पूर्व में भी चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त मो नियाज का कोई गिरोह नहीं है.
अकेले चोरी की घटना को अंजाम देता है और ज्यादातर महिला यात्री को ही शिकार बनाता था. रेल एसपी ने बताया कि बरामद सामान में ज्यादातर पर्स व ज्वेलरी ही शामिल हैं. बरामद आई कार्ड के आधार पर यात्रियों से संपर्क किया जायेगा और उनके सामान को लौटाया जायेगा.
गरीब रथ से किया गया था गिरफ्तार
19 मई को दिल्ली से जयनगर जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस के यात्री राजेश झा की सामान चोरी हो गयी थी. पटना जंक्शन ट्रेन पहुंची, तो यात्री ने जंक्शन जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज करायी. हालांकि, उसी दिन मोकामा में रनिंग ट्रेन से चोर मो नियाज शाह को चोरी के समान के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें