पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के नंदलाल छपरा के पास बुधवार की दोपहर साढ़े तीन बजे गोतिया से चल रहे पुरानी अदावत में बदमाशों ने 47 वर्षीय अधेड़ मिथिलेश गोप को गोली मार जख्मी कर दिया. जख्मी को निजी उपचार केंद्र में भर्ती कराया गया है. पुलिस पुरानी रंजिश में हुई घटना की जांच- पड़ताल कर रही है.
Advertisement
बाइक सवार बदमाशों ने अधेड़ को मारी गोली
पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के नंदलाल छपरा के पास बुधवार की दोपहर साढ़े तीन बजे गोतिया से चल रहे पुरानी अदावत में बदमाशों ने 47 वर्षीय अधेड़ मिथिलेश गोप को गोली मार जख्मी कर दिया. जख्मी को निजी उपचार केंद्र में भर्ती कराया गया है. पुलिस पुरानी रंजिश में हुई घटना की जांच- […]
घटना के संबंध में एएसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि बुधवार को लगभग साढ़े तीन बजे के आसपास में आलमगंज थाना क्षेत्र के बेलवरगंज निवासी मिथिलेश गोप स्कूटी से भूतनाथ रोड के भागवत नगर में रहने वाले मित्र विकास से मिल कर घर की ओर लौट रहे थे. नंदलाल छपरा के समीप में प्यास लगने पर पानी पीने के लिए जैसे ही स्कूटी को रोका बाइक पर सवार दो की संख्या में रहे अपराधियों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी.
फायरिंग में दो गोलियां पीठ व बांह के पास मिथिलेश को लगीं और वह सड़क पर गिर गया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक चला रहा युवक हेलमेट पहने हुए था, जबकि पीछे बैठा युवक चेहरे को गमछे से ढंके हुए था.
बताया जाता है कि अपराधी काफी दूर से पीछा कर रहे थे. गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अगमकुआं थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि जख्मी को निजी उपचार केंद्र में भर्ती कराया गया है. आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.
नगर पुलिस अधीक्षक राजेंद्र भील ने बताया कि मिथिलेश गोप व छटंकी गोप का विवाद काफी दिनों से चल रहा है. दोनों पक्षों की ओर से हत्या व गोलीबारी की घटनाएं पहले भी घट चुकी हैं. जख्मी ने गोतिया छंटकी गोप पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. इसकी जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस की मानें तो कुछ दिन पहले गौरीचक में भी छटंकी गोप के बेटे की हत्या हुई थी.
इसमें मिथिलेश गोप आरोपित है. दो साल पूर्व मिथिलेश गोप के भतीजे आकाश की हत्या बेलवरगंज पश्चिम दरवाजा के समीप में स्थित सैलून में हुई थी. दोनों पक्षों की अदावत काफी पुरानी है. पुलिस की मानें तो छटंकी गोप व उसका बेटा जेल में है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जख्मी के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement