बैरगनिया : थाना क्षेत्र के अशोगी शिवनगर में शनिवार की सुबह अनियंत्रित कार ने चार लोगों को रौंदते हुये एक झोपड़ी में घुस गयी. इस दुर्घटना में राम प्रसाद राय(55) की मौत हो गयी. गंभीर हालत में इलाज के लिए उसे एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में भरती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया. वहीं दुर्घटना में जख्मी प्रभु महतो (33) को पीएमसीएच, पटना रेफर किया गया है.
Advertisement
कार ने चार को रौंदा, एक की मौत
बैरगनिया : थाना क्षेत्र के अशोगी शिवनगर में शनिवार की सुबह अनियंत्रित कार ने चार लोगों को रौंदते हुये एक झोपड़ी में घुस गयी. इस दुर्घटना में राम प्रसाद राय(55) की मौत हो गयी. गंभीर हालत में इलाज के लिए उसे एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में भरती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने […]
जबकि जख्मी जय लाल राय (55 वर्ष) एवं राम प्रताप चौधरी (53 वर्ष) का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त कार (बीआर 01सी डब्ल्यू 0151) के चालक नंद किशोर चौधरी व उस पर सवार स्थानीय राजकुमार चौधरी को बंधक बनाकर जमकर मारपीट की.
सूचना पर सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे सीओ अमित कुमार, नपं कार्यपालक अधिकारी शशिभूषण मिश्र, थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा ने दोनों को आक्रोशित लोगों की भीड़ से बाहर निकाल कर सीएचसी पहुंचाया, जहां से दोनों को नाजुक स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि अशोगी दुर्गा मंदिर के पास से दक्षिण दिशा की ओर जा रही कार के चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया व कार झोपड़ी के बाहर दरवाजे पर बैठे लोगों को रौंदते हुये भूसा घर में घुस गया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इस दुर्घटना के बाद शहर में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था. दुर्घटनास्थल व अस्पताल में भारी संख्या में ग्रामीण व पुलिस बल जुटे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement