कल्याणपुर : चकमेहसी थाना क्षेत्र के सेढी टोल में मंगलवार की देर रात पिता ने हथौड़े से पीटकर दस वर्षीय बेटे को मार डाला. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित पिता राजकुमार ठाकुर उर्फ कुंदन को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया है. मृत बालक उसका पुत्र कल्लू था. घटना का कारण पिता की दूसरी शादी में आड़े आ रहा पुत्र बताया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार, 12 वर्ष पूर्व सेढ़ी टोला निवासी रामदेव ठाकुर के पुत्र राज कुमार ठाकुर उर्फ कुंदन की शादी करुआ गांव निवासी चुल्हाई ठाकुर की बेटी से हुई थी. ग्रामीणों की मानें तो, शादी के दो वर्ष बाद ही कल्लू का जन्म हुआ. इसके कुछ ही दिनों बाद कल्लू की मां अपने पति से खिन्न होकर घर छोड़ कर कहीं चली गयी. इसके बाद राजकुमार ने दूसरी शादी के लिए कई बार प्रयास किया, लेकिन पुत्र होने के कारण शादी नहीं हो पा रही थी. इसी बात को लेकर उसका स्वभाव चिड़चिड़ा हो गया था.
इसी बीच उसने शादी में अड़चन बन रहे पुत्र को ही रास्ते से हटाने की ठान ली. मंगलवार की रात करीब 11 बजे वह घर पहुंचा. उस वक्त बेटा कल्लू अपनी दादी व बुआ के साथ सो रहा था. राज कुमार ने परिजनों को घर से भगा दिया. जैसे ही परिजन हटे, उसने कल्लू की कनपट्टी पर हथौड़े से प्रहार कर दिया, जिसके मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. फिर वह खून से लथपथ बेटे को बिस्तर पर छोड़ कर बाहर निकला.
घटना का अहसास होते ही परिजनों ने इसकी जानकारी चकमेहसी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित पिता को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया. साथ ही हत्या में प्रयुक्त हथौड़े जब्त कर लिया. चकमेहसी थानाध्यक्ष मो. खुशबुद्दीन ने बताया कि पुलिस कार्रवाई में जुटी है.
पुलिस ने कराया मेडिकल
पुलिस ने आरोपित कल्लू के पिता राज कुमार ठाकुर उर्फ कुंदन को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा. आशंका जतायी जा रही थी कि घटना को अंजाम देने के वक्त वह नशे की हालत में था. हालांकि, सूत्र बताते हैं कि मेडिकल जांच के दौरान नशे की पुष्टि नहीं हुई है.