मोतिहारी : छतौनी थाना अंतर्गत मठिया मोहल्ला में डायन का आरोप लगा एक महिला को चाकू मार घायल कर दिया गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर पीड़िता ने नगर थाना में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि दरवाजे पर बैठी थी.
इस दौरान पड़ोसी संतोष मली, तुफान मली, सम्भा देवी, पुजा देवी, मीना देवी सहित अन्य लोग रड व चाकू लेकर दरवाजे पर पहुंचे. डायन का आरोप लगाते हुए गाली गलौज की.विरोध करने पर जबरन गंदा डाल दिया, उसके बाद हत्या की नियत से चाकू मार घायल कर दिया. आसपास के लोगों ने पहुंच जान बचायी. नगर पुलिस ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए छतौनी थाना भेजा जायेगा.