रेकी कर मधुबनी के पॉकेटमार को दबोचा, मोबाइल बरामद
Advertisement
पॉकेटमार ने महिला यात्री के बैग से उड़ाया मोबाइल, आरपीएफ ने आरोपित को दबोचा
रेकी कर मधुबनी के पॉकेटमार को दबोचा, मोबाइल बरामद दरभंगा : दरभंगा जंक्शन पर इन दिन एक बार फिर से पॉकेटमारी बढ़ गई है. आये दिन यात्रियों की पॉकेट काट ली जाती है. शुक्रवार को एक महिला रेल यात्री के बैग से पॉकेट मार ने उसका मोबाइल उड़ा लिया. पीड़िता जाले थाना क्षेत्र के समधिनियां […]
दरभंगा : दरभंगा जंक्शन पर इन दिन एक बार फिर से पॉकेटमारी बढ़ गई है. आये दिन यात्रियों की पॉकेट काट ली जाती है. शुक्रवार को एक महिला रेल यात्री के बैग से पॉकेट मार ने उसका मोबाइल उड़ा लिया. पीड़िता जाले थाना क्षेत्र के समधिनियां निवासी महेश्वर प्रसाद सिंह की पुत्री रिंकू कुमारी ने तत्काल इसकी सूचना आरपीएफ को दी.
इंस्पेक्टर विनोद कुमार विश्वकर्मा के निर्देश पर उपनिरीक्षक जवाहर लाल तथा संजय कुमार ने रेकी कर संदेह के आधार पर मधुबनी जिला के अंधरामठ थाना क्षेत्र के लदनिया वार्ड छह हीराराहा निवासी नेबीलाल यादव के 48 वर्षीय पुत्र हीरालाल यादव को पूछताछ के लिए पकड़ा.
जांच करने पर उसके पास से सैमसंग कंपनी का मोबाइल बरामद हुआ. जांच के क्रम में वह मोबाइल पीड़िता का ही निकला. आरोपित ने मोबाइल की बैटरी निकाल दी थी, लेकिन दोनों सीम उसमें लगे ही हुए थे. इसकी सूचना देकर रिंकू कुमारी को बुलाया गया. उसने अपने मोबाइल की पहचान की. मालूम हो कि रिंकू यूटीएस टिकट काउंटर की महिला बुकिंग खिड़की संख्या एक पर टिकट लेने गई थी.
इसी दौरान आरोपित ने उसके बैग से मोबाइल उड़ा लिया. सूचना पर जब जवाहर लाल व संजय कुमार सादे लिबास में वहां पहुंचे, तो आरोपित को बार-बार काउंटर के पास जाते और बिना टिकट लिए ही वापस लौटते देखा. इसी पर संदेह हुआ तो उसे गिरफ्त में ले लिया. इस अभियान में जीआरपी के पुलिस अधिकारी भी शामिल थे. श्री विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपित को जीआरपी के हवाले कर दिया गया है. पीड़िता मोबाइल वापस मिलने से काफी खुश नजर आ रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement