मधुबनी : सकरी थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार के युवक राजा चौधरी की हत्या के मामले का खुलासा करने का दावा पुलिस ने किया है. इस मामले मे पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा कर लेने का दावा किया है. एसपी सत्य प्रकाश ने बताया कि मृतक राजा चौधरी की हत्या नियोजित तरीके से की गई एवं हत्या को दुर्घटना दिखाने की नियत से अपराधियों ने स्कार्पियो से मृतक का सिर कुचल दिया. इस मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी ओम साह, गाड़ी का चालक मो. गुलरेज एवं देवेंद्र सहनी को गिरफ्तारी किया है. पूछताछ मे सामने आये बात से यह पता चला है कि हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर की गयी है.
Advertisement
गला दबाकर की हत्या, साक्ष्य छिपाने को स्कार्पियो से कुचला
मधुबनी : सकरी थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार के युवक राजा चौधरी की हत्या के मामले का खुलासा करने का दावा पुलिस ने किया है. इस मामले मे पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा कर लेने का दावा किया है. एसपी सत्य प्रकाश ने बताया कि मृतक राजा […]
अखबार में छपी खबर से मिली सूचना
मृतक के परिजन राजा चौधरी के गायब होने की प्राथमिकी 23 अप्रैल को सकरी थाना में दर्ज करायी थी. जो सकरी थाना कांड संख्या 62/19 दर्ज है. जिसमें धारा 365/34 धारा दर्ज है. 24 अप्रैल को अखबार में छपी खबर पर पुलिस ने ओम साह समेत दो अन्य आरोपी को पूछताछ के लिए पकड़ लिया एवं थाना क्षेत्र के विक्रमपुर बलिया गांव से स्कार्पियो सहित चालक मो. गुलरेज को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की गिरफ्तारी में सकरी थानाध्यक्ष अशोक कुमार सहायक अवर निरीक्षक मो. फहीम व सकरी थाना के पुलिस के जवान शामिल थे. पूछताछ में आरोपी द्वारा अपना अपराध स्वीकार कर लिये जाने की बात बतायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement