मोतिहारी : हथियार का भय दिखा एक व्यक्ति से 95 हजार का आभूषण छीन लिया गया. घटना नगर थाना के बेलबनवा की है. इस संबंध में नगर थाना के बेलबनवा निवासी मनोज कुमार ने पुलिस को आवेदन देकर बताया है कि वह अपने घर से बेलबनवा चौक पर जा रहा था.
शाम का फायदा उठाकर कैलाश शंकर महतो, उमाशंकर महतो, संतोष महतो, अमरेश महतो, मदन महतो सभी ने हथियार का भय दिखा व बट से मार कर 95 हजार रुपये का आभूषण छीन लिया. नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.