मोतिहारी : साइबर फ्रॉड ने एक व्यक्ति को 99 हजार रुपये की चपत लगायी है. पीड़ित छतौनी थाना के भवानीपुर जिरात निवासी रोहित कुमार ने छतौनी थाना में आवेदन दिया है.
आवेदन मिलते ही पुलिस तहकीकात में जुट गयी है. श्री कुमार ने बताया कि 23 अप्रैल को मेरे मोबाइल नंबर 7055337514 पर कॉल आया. मेरा क्रेडिट कार्ड एक्टिव करने हेतु कार्ड नंबर व ओटीपी दोनों की मांग की गयी. उसके बाद दो क्रमों में 99 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन कर लिया गया. छतौनी इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुमर ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.