मोतिहारी : शहर के पश्चिमी गोपालपुर में रामाशंकर सिंह की जमीन पर कब्जा करने की धमकी देकर उनसे दो लाख की रंगदारी मांगी गयी. रामाशंकर फौजी पुत्र धनंजय कुमार व मनोज कुमार के साथ जमीन देखने गये थे. इस दौरान कुछ लोगों ने चहारदीवारी को ध्वस्त कर दिया. विरोध करने पर मारपीट कर तीनों को घायल कर दिया.
घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में रामाशंकर ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें सारजन सहनी, पप्पू सहनी, संजय सहनी, विजय सहनी, राजू सहनी, शंभु सहनी, राजकिशोर सहनी, रामेश्वर सहनी, सूरज सहनी, पंकज सहनी, अर्चना देवी के अलावा पांच अज्ञात को आरोपित किया है. बताया कि जमीन पर गया, तो देखा कि सभी आरोपी चहारदीवारी तोड़ रहे थे.
विरोध करने पर दो लाख की रंगदारी मांगी. इसके बाद कहने लगे कि पहले कम कीमत पर जमीन रजिस्ट्री कर दी थी, अब जमीन की कीमत बढ़ गयी है. जमीन चाहिए तो रंगदारी देनी होगी. विरोध करने पर सभी ने लाठी-डंडा से मार घायल कर दिया. नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.