पटना: राजधानी के रेस्टोरेंट में सेक्स रैकेट का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार हो रहे खुलासे के बावजूद घिनौना कारोबार जारी है. बुधवार को खजांची रोड स्थित रॉयल रेस्टोरेंट में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. रेस्टोरेंट के केबिन से पुलिस ने तीन जोड़ों को आपत्तिजनक की स्थिति में पकड़ा. पुलिस ने रेस्टोरेंट के मालिक समेत पकड़े गये लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है.
मुंगेर के होटल मालिक
पीरबहोर थाने की पुलिस को बुधवार की दोपहर रेस्टोरेंट में सेक्स रैकेट चलने की जानकारी मिली थी. पुलिस ने महिला पुलिस को साथ में लेकर दबिश दी. इस दौरान रेस्टोरेंट के केबिन से पुलिस ने तीन जोड़ों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा. केबिन से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किये गये. पकड़े गये लोगों में महेंद्रू घाट निवासी राहुल, गर्दनीबाग के रहने वाले आशीष व बेगूसराय के रहने वाले मनीष शामिल हैं. पकड़ी गयी युवतियों के परिजनों को पुलिस ने सूचना दी है.
पुलिस ने इस मामले में पकड़े गये तीनों युवकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है. वहीं रेस्टोरेंट मालिक मिंटू राय निवासी मुंगेर के खिलाफ भी अनैतिक कार्य कराने के आरोप में मामला दर्ज है.