Advertisement
महिला के बचत खाते से फर्जीवाड़ा कर निकाले 85 हजार
बख्तियारपुर : सालिमपुर थाना अंतर्गत सेंट्रल बैंक की ग्यासपुर शाखा में फर्जीवाड़ा कर महिला के बचत खाते से 85 हजार रुपये निकाल लिये गये. पीड़ित विभा देवी ग्यासपुर महाजी गांव की निवासी है. पीड़िता के बयान पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. इसमें बैंककर्मियों पर जालसाजी का आरोप लगा है. थानेदार ने […]
बख्तियारपुर : सालिमपुर थाना अंतर्गत सेंट्रल बैंक की ग्यासपुर शाखा में फर्जीवाड़ा कर महिला के बचत खाते से 85 हजार रुपये निकाल लिये गये. पीड़ित विभा देवी ग्यासपुर महाजी गांव की निवासी है. पीड़िता के बयान पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. इसमें बैंककर्मियों पर जालसाजी का आरोप लगा है. थानेदार ने इस संबंध में जानकारी दी कि पीड़ित महिला ने बताया कि वह बैंक रुपये निकालने गयी, तो खाते से 85 हजार रुपये गायब थे.
उसने इसकी शिकायत शाखा प्रबंधक से की, तो पता चला कि एटीएम के माध्यम से सारे रुपये निकाले गये हैं. महिला की मानें, तो उसे बैंक से एटीएम कार्ड निर्गत नहीं किया गया था. बैंककर्मियों ने जालसाजी कर एटीएम कार्ड बना लिया. वहीं, मोटी रकम पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस फर्जी निकासी में बैंककर्मियों की संलिप्तता की जांच में जुट गयी है.
इधर, बैंक के कर्मचारियों का कहना है कि महिला के बचत खाते में एटीएम कार्ड भी निर्गत है. डाक से भेजे गये एटीएम कार्ड का एड्रेस व डिलिवरी का सत्यापन से मामला स्पष्ट हो पायेगा. कयास लग रहा है कि भूलवश महिला का एटीएम कार्ड किसी दूसरे पते पर रिसीव हो गया. वहीं, एटीएम कार्ड रिसीव करने वाले ने खाते से रुपये निकाल लिये.
पहले भी हो चुकी है लाखों की निकासी : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ग्यासपुर शाखा में पहले भी तकरीबन 38 लाख रुपये की अवैध निकासी हो चुकी है. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार भी किया था. ग्राहक सेवा केंद्र संचालक व बैंककर्मी की मिलीभगत से दर्जनों लाभुकों के खाते से लाखों की रकम निकाली गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement