17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा में नहाने गयीं दो सगी बहनें डूबीं

सबौर थाना क्षेत्र के संतनगर की घटना भागलपुर : सबौर थाना क्षेत्र के रजंदीपुर संतनगर गांव में रविवार को नहाने गयीं तीन छात्राएं गंगा नदी में डूब गयीं. ग्रामीणों ने एक छात्र को बचा लिया, लेकिन दो छात्राओं का देर शाम तक पता नहीं चल पाया था. गंगा में लापता दोनों छात्राएं अंजनी कुमारी (15) […]

सबौर थाना क्षेत्र के संतनगर की घटना

भागलपुर : सबौर थाना क्षेत्र के रजंदीपुर संतनगर गांव में रविवार को नहाने गयीं तीन छात्राएं गंगा नदी में डूब गयीं. ग्रामीणों ने एक छात्र को बचा लिया, लेकिन दो छात्राओं का देर शाम तक पता नहीं चल पाया था. गंगा में लापता दोनों छात्राएं अंजनी कुमारी (15) व पुष्पा उर्फ सुनीता (10) आपसी में सगी बहनें हैं और गोपाल मंडल की पुत्री हैं. गोपाल रांची के बीआइटी मोड़ के पास रहते हैं और वहीं टेलीफोन विभाग में कार्यरत हैं. अंजनी व पुष्पा अपनी मां के साथ गरमी की छुट्टियों में पैतृक गांव संतनगर आयीं थीं.

घटना की जानकारी पाकर दोनों बच्चियों के पिता गोपाल मंडल रांची से भागलपुर के लिए चल चुके हैं. देर रात तक उनके भागलपुर पहुंचने की संभावना है. उधर, अंधेरा हो जाने के कारण नदी में दोनों बच्चियों को खोजने का अभियान रुक गया. सोमवार अहले सुबह से फिर प्रशासन और ग्रामीण नदी में बच्चियों को खोजने का अभियान शुरू करेंगे.

पहले डूबी अंजनी, फिर पुष्पा और खुशबू

अंजनी मैट्रिक की परीक्षार्थी हैं व पुष्पा दसवीं कक्षा में पढ़ती हैं. सबौर के बीडीओ मनोज कुमार मुमरू ने बताया कि डूबी बहनों की खोज के लिए महाजाल लगाया गया था, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.

ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बहनें अंजनी व पुष्पा पड़ोसी खुशबू के साथ गंगा में नहाने गयीं. नहाने के क्रम में अंजनी किसी तरह गहरे पानी में चल गयीं और वह डूबने लगीं. उसे डूबते देख पुष्पा व खुशबू उसे बचाने पानी में कूद गयीं. नतीजतन पुष्पा व खुशबू भी नदी की तेज धार में चलीं गयीं और डूब गयीं.

घाट पर नहा रहे कुछ लोगों ने तीनों को डूबते देखा. एक युवक ने किसी ने तरह खुशबू को बचा लिया, लेकिन सगी बहनें अंजनी व पुष्पा गंगा में डूब गयीं.

घटना की जानकारी मिलते ही सबौर थाना व आपदा विभाग की टीम मौके पर पहुंची. गंगा में महाजाल फेंका गया. गांव के चार-पांच गोताखोरों ने दोनों बहनों को खोजने का काम शुरू किया, लेकिन देर शाम तक किसी का पता नहीं चल पाया था. घटना से पूरे गांव में मातम पसरा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें