बीएमपी-16 के डीएसपी ने दर्ज करायी प्राथमिकी
Advertisement
बैरक से मैगजीन व सौ कारतूस चोरी
बीएमपी-16 के डीएसपी ने दर्ज करायी प्राथमिकी बरामदगी के लिए जेल में की गयी तलाशी हाजीपुर : हाजीपुर मंडल कारा में तैनात बीएमपी-16 के जवान के एसएलआर की मैगजीन और एक सौ कारतूस की चोरी हो गयी. घटना बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहनेवाले बीएमपी जवान प्रमोद कुमार के साथ शुक्रवार की देर रात में जेल […]
बरामदगी के लिए जेल में की गयी तलाशी
हाजीपुर : हाजीपुर मंडल कारा में तैनात बीएमपी-16 के जवान के एसएलआर की मैगजीन और एक सौ कारतूस की चोरी हो गयी. घटना बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहनेवाले बीएमपी जवान प्रमोद कुमार के साथ शुक्रवार की देर रात में जेल के अंदर बने बैरक में हुई. इस संबंध में बीएमपी-16 के पुलिस उपाधीक्षक के बयान पर शनिवार को सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार प्रमोद कुमार शनिवार की शाम जेल परिसर स्थित बैरक से अपनी एसएलआर हथियार लेकर ड्यूटी पर निकला था. एसएलआर की एक मैगजीन और एक सौ गोलियां उसने बैरक में ही छोड़ दी थी.
देर रात जब वह ड्यूटी से लौटा तो देखा कि मैगजीन और गोलियां गायब हैं. उसने घटना की सूचना पटना स्थित बीएमपी-16 कार्यालय में वरीय पदाधिकारियों को दी. जेल परिसर के अंदर हुई इस प्रकार की घटना की जानकारी मिलते ही बीएमपी-16 के डीएसपी के नेतृत्व में बीएमपी के पदाधिकारी आनन-फानन में हाजीपुर मंडल कारा पहुंचे. उन्होंने अपने स्तर से पहले जांच-पड़ताल की. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी. एसपी के निर्देश पर जेल में देर रात में ही छापेमारी की गयी, लेकिन गायब मैगजीन और गोलियों के संबंध में कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद डीएसपी ने सदर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.
जेल की सुरक्षा पर सवाल
हाजीपुर. बैरक से एसएलआर की मैगजीन और गोलियां गायब होने की घटना से जेल की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है. लोगों का कहना है कि शाम होने के बाद जब जेल परिसर में अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश निषेद्य है, तब असलहे गायब होने की घटना कैसे हुई? सवाल यह यह भी उठता है कि जब एसएलआर राइफल लेकर जवान ड्यूटी पर निकला तब उसने मैगजीन व गोलियां बैरक में क्यों छोड़ दीं. क्या हथियार के साथ उसके पास और मैगजीन और कारतूस थे? बिना कारतूस के हथियार लेकर जाना क्या जवान की लापरवाही नहीं थी. अगर उसके पास अतिरिक्त मैगजीन और कारतूस थे, जिसे वह हथियार के साथ लेकर ड्यूटी पर गया था, तो यह प्रश्न उठता है कि बैरक के समीप रात्रि ड्यूटी कर रहे जवान क्या कर रहे थे? कोई बाहरी व्यक्ति संवेदनशील क्षेत्र में कैसे पहुंच गया. जेल गेट पर तैनात पुलिकर्मी क्या कर रहे थे?
इन तमाम सवालों की जांच की जाये तो जेल परिसर के अंदर लचीले सुरक्षा व्यवस्था का खुलासा हो सकता है. क्या परिसर के अंदर रह रहे किसी पुलिसकर्मी की संलिप्ता तो नहीं?
इन तमाम सवालों का जवाब पुलिसिया अनुसंधान के बाद ही पता चलेगा. फिलवक्त पुलिस तमाम विन्दुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है.
प्राथमिकी दर्ज कर हो रही है मामले की जांच
जेल परिसर स्थित बैरक में ठहरे बीएमपी-16 के एक जवान की मैगजीन व गोली चोरी हुई है. इस सिलसिले में जेल में देर रात में छापेमारी की गयी थी. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
मानवजीत सिंह ढिल्लो, एसपी, वैशाली
क्या कहते हैं जेल अधीक्षक
जेल परिसर में बीएमपी जवान के ठहरने की व्यवस्था की गयी है. फिलवक्त परिसर स्थित बैरक में बीएमपी-10, बीएमपी-14 और बीएमपी-16 के जवान ठहरे हुए हैं. बैरक में आने-जाने के लिए बीएमपी के जवानों का मेन गेट से ही आना-जाना होता है. बीएमपी के जवान जेल पदाधिकारी के अधीन नहीं हैं. इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं है.
रमेश प्रसाद, जेल अधीक्षक, हाजीपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement