बड़हरा (आरा) : कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के केवटियां गांव में मोबाइल चार्ज करने के लिए बोर्ड में प्लग लगा रही एक महिला व उसके बेटे की करेंट लगने से मौत हो गयी.
महिला सात माह की गर्भवती थी. यह हादसा मंगलवार की दोपहर को हुआ. मृतक महिला की पहचान कृष्णागढ़ थाने के केवटिया गांव निवासी लालू यादव की पत्नी बिमला देवी (25 वर्ष) व ढाई साल के अनूप कुमार यादव के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक दोपहर को महिला मोबाइल चार्ज करने के लिए अपने कमरे में गयी. इसी बीच प्लग में करेंट प्रवाहित हो गया, जिसकी चपेट में महिला आ गयी. उसके साथ अनूप भी करेंट की चपेट में आ गया. इसके कारण उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. इस संबंध में कृष्णागढ़ ओपी प्रभारी बीके ब्रजेश ने बताया कि करेंट की चपेट में आने से महिला व उसके बेटे की मौत हो गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.