22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : पीरो में धार्मिक जुलूस के दौरान दो गुट भिड़े, तोड़फोड़, आगजनी, भाजपा नेता को लगी गोली

आरा/पीरो : पीरो में रविवार की शाम ताजिया निकालने के दौरान दो गुटों में विवाद के बाद जम कर हंगामा हुआ. इस दौरान हिंसक झड़प में गोली लगने से भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मदन स्नेही गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना में दर्जन भर से अधिक लोग जख्मी हुए हैं. वहीं, कई वाहनों […]

आरा/पीरो : पीरो में रविवार की शाम ताजिया निकालने के दौरान दो गुटों में विवाद के बाद जम कर हंगामा हुआ. इस दौरान हिंसक झड़प में गोली लगने से भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मदन स्नेही गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना में दर्जन भर से अधिक लोग जख्मी हुए हैं.
वहीं, कई वाहनों व दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया.
इस दौरान जम कर रोड़ेबाजी भी की गयी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय प्रशासन को दर्जनों राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी. डीएम संजीव कुमार और एसपी अवकाश कुमार घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं.
पूरा इलाका छावनी में तब्दील है. घटना में पीरो गांव निवासी शिवदत्त पंडित, विश्वनाथ साह, मदन स्नेही, प्रिंस सिंह, अरशद शेख, जिआउद्दीन खां, अजय कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि रविवार की शाम ताजिया जुलूस जैसे ही आरा-सासाराम रोड पर पिटन देवी मंदिर के पास पहुंचा, तभी अचानक पत्थरबाजी शुरू हो गयी.
दोनों ओर से जम कर ईंट-पत्थर चलने लगे. स्थिति अनियंत्रित हो गयी और दोनों गुटों के लोगों ने जम कर मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान सड़क पर खड़े कई वाहनों में उपद्रवियों ने आग लगा दी. एक बोलेरो और चार बाइक में भी आग लगा दी गयी. वहीं, तीन कबाड़ी दुकानों को फूंक दिया गया और कई ठेलाें व गुमटियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया.
डीएम-एसपी बोले, उपद्रवियों पर होगी सख्त कार्रवाई
एसपी संजीव कुमार और एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. विधि-व्यवस्था प्रभावित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें