पटना : राज्य में छठ पर्व को देखते हुए सभी स्तर के कर्मचारियों को 27 अक्तूबर तक वेतन देने का फैसला राज्य सरकार ने किया है. वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. वित्त विभाग ने भी इसके लिए निर्धारित राशि जारी कर दी है.
हालांकि राज्य कर्मियों को कैबिनेट से पास हुए 107 प्रतिशत महंगाई भत्ते के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. इस बार के वेतन के साथ एरियर नहीं मिलेगा. महंगाई भत्ते के नवंबर के पहले सप्ताह में मिलने की संभावना है. वित्त विभाग ने इसके लिए कवायद तेज कर दी है.