13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने IPL पर कसा तंज, कहा – पैसों के आगे देश सर्वोपरि

रविवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया. वहीं इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आईपीएल पर तीखा हमला बोला है.

रविवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया आईसीसी की सभी टूर्नामेंट जीतने वाली पहली टीम बन गई है. वहीं खिताबी जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल पर तंज कसा है. स्टार्क ने कहा कि आईपीएल से ज्यादा देश के लिए खेलना महत्वपूर्ण है.

स्टार्क ने बोला आईपीएल पर हमला

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज और मौजूदा पीढी के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक मिचेल स्टार्क ने खुद को आईपीएल समेत फ्रेंचाइजी क्रिकेट से दूर रखा है और उनका मानना है कि वह आस्ट्रेलिया के लिये खेलते समय अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं. स्टार्क के लिये आस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेलना सर्वोपरि है और उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में युवा क्रिकेटर भी ऐसा ही सोचेंगे. स्टार्क के कई साथी खिलाड़ी आईपीएल, बिग बैश समेत दुनिया की शीर्ष टी20 लीगों में खेल रहे हैं लेकिन स्टार्क इस मोह से दूर रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना मेरी पहली प्राथमिकता

मिचेल स्टार्क ने द गार्जियन से कहा ‘मुझे आईपीएल अच्छा लगा और यार्कशर के लिये काउंटी क्रिकेट खेलना भी लेकिन आस्ट्रेलिया के लिये खेलना मेरी प्राथमिकता है. मुझे इसका कोई मलाल नहीं. पेसा आता जाता रहेगा लेकिन मुझे जो मौके मिले, उसके लिये मैं कृतज्ञ हूं. टेस्ट क्रिकेट सौ से अधिक साल से खेला जाता रहा है और आस्ट्रेलिया के लिये खेलने वाले 500 से कम पुरूष खिलाड़ी है जो इसे अपने आप में खास बनाता है.’

आरसीबी से आईपीएल खेल चुके हैं स्टार्क

मिचेल स्टार्क ने कहा कि ‘मेरे भीतर का परंपरावादी उम्मीद करता है कि आने वाले पीढी के लड़के और लड़कियां टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देंगे. फ्रेंचाइजी क्रिकेट में इतना पैसा है कि इसका ही बोलबाला दिख रहा है.’ स्टार्क ने 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिये आईपीएल खेला था. उन्होंने कहा, ‘मैं फिर आईपीएल खेलना चाहूंगा लेकिन मेरा दीर्घकालिन लक्ष्य आस्ट्रेलिया के लिये अच्छा खेलना है, प्रारूप चाहे जो हो.’

Also Read: WTC Final में हार के बाद विराट कोहली का छलका दर्द, इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी, जानिए क्या कहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel