32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करने से पहले दिल्ली पुलिस ने SC से कहा, ‘प्रारंभिक जांच की जरूरत’

Wrestler Protest: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर दिल्ली पुलिस ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि प्राथमिकी दर्ज करने से पहले प्रारंभिक जांच की जरूरत है.

Wrestler Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करने के एक दिन बाद दिल्ली पुलिस ने कहा कि सात महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर एफआईआर दर्ज करने से पहले प्रारंभिक जांच की जरूरत है. दिल्ली पुलिस की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की पीठ के कहा कि ‘अगर शीर्ष अदालत को लगता है कि सीधे प्राथमिकी दर्ज की जानी है, तो ऐसा किया जा सकता है.’

FIR से पहले प्रारंभिक जांच की जरूरत

तुषार मेहता ने कहा, ‘हम प्रथम दृष्टया महसूस करते हैं कि प्राथमिकी दर्ज करने से पहले प्रारंभिक जांच करने की आवश्यकता थी.’ उन्होंने कहा कि ऐसी धारणा न बनने दें कि अदालत के कहने के बावजूद प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई. बता दें कि मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की पीठ ने खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों पर प्राथमिकी दर्ज करने की पहलवानों की मांग पर मंगलवार को दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार से जवाब मांगा था. कथित यौन उत्पीड़न को लेकर बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के संबंध में पहलवानों द्वारा दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 28 अप्रैल को सुनवाई करेगा.


कपिल सिब्बल ने कही ये बात

वहीं, वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने दलीलें दायर करते हुए कहा कि एक नाबालिग पहलवान समेत सात पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाये हैं लेकिन इस पहलू पर बहुत स्पष्ट कानून होने के बावजूद अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. उन्होंने कहा कि ये महिला पहलवान हैं. एक नाबालिग समेत सात हैं. एक समिति की रिपोर्ट है जिसे सार्वजनिक नहीं किया गया है और कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.

Also Read: Wrestler Protest: WFI प्रेसिडेंट पर FIR से पहले हो प्रारंभिक जांच, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कही यह बात
जंतर मंतर बैठे शीर्ष भारतीय पहलवान

बता दें कि विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया समेत शीर्ष भारतीय पहलवानों ने शुक्रवार (21 अप्रैल) को कनॉट प्लेस पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराने के बाद दिल्ली के जंतर-मंतर पर अपना धरना फिर से शुरू कर दिया. जिसमें कहा गया है कि बृजभूषण सिंह द्वारा एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण किया गया. वहीं, पहलवानों ने सोमवार को धमकी दी थी कि अगर डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई तो वे उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें