11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

द ग्रेट खली ने थामा भारतीय जनता पार्टी का दामन, पंजाब चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल

दलिप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

नयी दिल्ली : रेसलर दलिप सिंह राणा उर्फ द ग्रट खली ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलवायी. द ग्रेट खली ने पंजाब चुनाव से ठीक पहले भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है.

पीएम मोदी के कामों से हैं प्रभावित 

पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद द ग्रेट खली ने कहा कि भाजपा में शामिल होकर बहुत अच्छा लगा है. देश के प्रति प्यार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो देश के लिए काम किया है उससे प्रेरणा लेकर पार्टी में शामिल हो रहा हूं. उम्मीद है पीएम मोदी की अगुवाई में देश नयी बुलंदियों को छुएगा. मोदी जी के राष्ट्र हित के कामों से प्रभावित हूं और अपना भी योगदान देना चाहता हूं.

Also Read: सवारी को पकड़ पकड़ कर ऑटो में बैठाया और ड्राइविंग सीट पर बैठ गये द ग्रेट खली, देखें वीडियो

कई देश के पहलवानों को हराया

मौके पर भाजपा के केंद्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने कहा कि भाजपा परिवार मे द ग्रेट खली का स्वागत है. विश्व के महान रेसलर ने विश्व में भारत की पहचान बनायी है. उन्होंने कहा कि आप किसान के बेटे हैं, बचपन में पत्थर भी तोड़ने का काम किया. आपके मेहनत के कारण ही पंजाब पुलिस में आपको नौकरी मिली. आपने डब्ल्यू डब्ल्यू ई प्रतियोगिताओं में अपना लोहा मनवाया.

दुनिया में भारत का नाम रोशन किया

उन्होंने कहा कि खली ने दुनिया के बड़े बड़े पहलवानों को हराकर देश का नाम रौशन किया है. आज पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हो रहे हैं. पार्टी मुख्यालय में द ग्रेट खली का स्वागत करते हैं. इनके साथ बलवान सिंह और सतवेंद्र सिंह भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. सतवेंद्र सिंह अमेरिका में रहते हैं.

Also Read: Bareilly News: द ग्रेट खली को देखने के लिए उमड़ी फैंस की भीड़, अचानक तबीयत बिगड़ने पर नहीं आए होटल से बाहर
पार्टी को बलवान बनायेंगे : जितेंद्र सिंह

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि खली राष्ट्रवादी सोच के व्यक्ति हैं. उनके पार्टी में शामिल होने से पार्टी मजबूत हुई हैं. इनका आकार इतना बड़ा है कि इन्हें पूरा विश्व जानता है. ये शरीर और विचार से बलवान हैं और मुझे विश्वास है कि ये पार्टी को भी बलवान बनायेंगे. इनका पार्टी में आना युवाओं के लिए एक संदेश होगा कि वे भी आगे आएं और पार्टी और देश को मजबूत बनाएं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel