21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Roger Federer Retirement: रोजर फेडरर ने टेनिस को कहा अलविदा, Laver Cup 2022 में दिखेंगे आखिरी बार

41 साल के फेडरर ने सोशल मीडिया पोस्ट पर अपने रिटायरमेंट की घोषणा की. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा आप सभी के लिए मैं एक खबर दे रहा हूं. मैं 41 साल का हो चुका हूं और मुझे लगता है कि अब मैं पेशेवर टेनिस से रिटायरमेंट ले लूं.

दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर (Roger Federer Retirement) ने संन्यास की घोषणा कर दी है. 41 साल के फेडरर ने सोशल मीडिया पोस्ट पर अपने रिटायरमेंट की घोषणा की. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा आप सभी के लिए मैं एक खबर दे रहा हूं. मैं 41 साल का हो चुका हूं और मुझे लगता है कि अब मैं पेशेवर टेनिस से रिटायरमेंट ले लूं.

Laver Cup 2022 में आखिरी बार दिखेंगे रोजर फेडरर

रोजर फेडरर टेनिस कोर्ट में आखिरी बार Laver Cup 2022 में खेलते हुए दिखेंगे. उन्होंने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, मैं Laver Cup 2022 के बाद पेशेवर टेनिस से रिटायर हो जाऊंगा. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, मेरे दोस्त, मेरे कंपिटिटर और प्रशंसक, जो टेनिस को अपना लाइफ मानते हैं, आज मैं आप सभी के साथ कुछ समाचार साझा करना चाहता हूं. पिछले तीन वर्षों में मुझे चोटों और सर्जरी के रूप में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. हालांकि मैंने प्रतिस्पर्धा में वापसी के लिए कड़ी मेहनत की, लेकिन अपने शरीर की क्षमताओं और सीमाओं को भी जानता हूं. और इसका आभास मुझे हाल के दिनों में हो गया. मेरी उम्र 41 साल की हो गयी है. मैंने 24 साल के करियर में 1500 से अधिक मैच खेले हैं. मुझे लगा कि अब अपने करयरि को समाप्त कर लेना चाहिए.

रोजर फेडरर टेनिस को दिया 24 साल, 20 बार बने ग्रैंड स्लेम चैंपियन

रोजर फेडरर ने टेनिस को अपना 24 साल दिया. अपने करियर में वो 20 बार ग्रैंड स्लेम चैंपियन बने. फेडरर पुरुष सिंगल टेनिस में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने अपने 24 साल के करियर में 1500 टेनिस मुकाबले खेले हैं.

2021 के बाद से फेडरर कोर्ट से हैं बाहर

रोजर फेडरर 2021 में विम्बलडन खेलने के बाद कोर्ट पर नहीं उतरे हैं. इसके बाद उनके घुटने की कई सर्जरी हुई. फेडरर चोट और सर्जरी से परेशान हैं.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel