28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रवींद्र जडेजा की होगी टीम इंडिया में वापसी, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को मिला टेस्ट डेब्यू का मौका

बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है. साथ ही अगले माह शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट के लिए भी टीम का एलान किया. रवींद्र जडेजा टीम में वापसी करने के लिए तैयार हैं. सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला है.

चेतन शर्मा की अगुवाई वाली नवनियुक्त राष्ट्रीय चयन समिति ने सूर्यकुमार यादव को टेस्ट कॉल-अप दिया और रवींद्र जडेजा चार महीने से अधिक की लंबी चोट के बाद 9 फरवरी से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वापसी करने के लिए तैयार हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों (नागपुर और दिल्ली) के लिए रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली 17 सदस्यीय भारतीय टेस्ट टीम में फिटनेस के आधार पर ऑलराउंडर जडेजा का नाम शामिल किया गया है.

जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर

जसप्रीम बुमराह पीठ की समस्या के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गये हैं. साथ ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैच से भी बाहर रखा गया है. मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट भारत के तेज आक्रमण का हिस्सा हैं. टी20 क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव को टेस्ट क्रिकेट में चमकने का पहला मौका मिला है. मुंबई के लिए 79 प्रथम श्रेणी मैचों में उनका औसत 44.75 का है.

ऋषभ पंत को रिकवरी में लगेगा समय

ऋषभ पंत अभी भी अपनी सड़क दुर्घटना की चोट से उबर नहीं पाये हैं. सूर्यकुमार मध्य क्रम में टीम को एक आक्रामक बल्लेबाजी विकल्प प्रदान करेंगे. हालांकि, नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर को खराब फॉर्म के बावजूद टीम में जगह दी गयी है. इससे मुंबई के घरेलू रन-मशीन सरफराज खान का टेस्ट कैप के लिए लंबा इंतजार जारी रहेगा. के एस भरत जिन्होंने बांग्लादेश में पंत के बैकअप के रूप में काम किया था, उनसे आगे बढ़ने के लिए कहा जा सकता है.

Also Read: सूर्यकुमार यादव ने सात महीने में जड़ दिये तीन शतक, देर से पदार्पण के बाद भी रनों की भूख ज्यादा
ईशान किशन को टेस्ट डेब्यू का मिला मौका

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भी टेस्ट डेब्यू का मौका मिल गया है. इसके साथ ही असम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी टाई में 379 रनों की पारी खेलने का इनाम मुंबई के तेज-तर्रार सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को मिला है. उन्हें आखिरकार न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टी-20 टीम में जगह मिली है. शॉ ने भारत के लिए केवल एक टी20 आई खेला है, लेकिन आईपीएल में 147.45 की स्ट्राइक रेट के साथ शीर्ष क्रम के प्रमुख स्ट्राइकरों में से एक हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक.

Also Read: विराट कोहली और ईशान किशन ने नाचकर किया दर्शकों का भरपूर मनोरंजन, आप भी देखें मजेदार डांस का VIDEO
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टी20 आई टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वाई चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक , शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, सी पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें