36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

विश्व चैंपियनशिप में भागीदारी करने पर भी अब झारखंड के खिलाड़ियों को कैश अवार्ड, खेल निदेशालय ने मांगा आवेदन

झारखंड के खिलाड़ियों को अब विश्व चैंपियनशिप या विश्व कप में भागीदारी पर भी कैश अवार्ड दिया जायेगा. एक से दो वर्ष के अंतराल में होने वाले इस आयोजन में पहले भागीदारी के लिये कैश अवार्ड नहीं मिलता था, लेकिन अब खिलाड़ियों को कैश अवार्ड मिलेगा.

रांची. झारखंड के खिलाड़ियों को अब विश्व चैंपियनशिप या विश्व कप में भागीदारी पर भी कैश अवार्ड दिया जायेगा. झारखंड के खेल निदेशालय की ओर से खिलाड़ियों को कैश अवार्ड देने से संबंधित विज्ञापन जारी कर दिया गया है. खिलाड़ी 15 अप्रैल तक अपने इवेंट और उपलब्धि के अनुसार कैश अवार्ड के लिये आवेदन दे सकते हैं. खिलाड़ी अपना आवेदन संबंधित जिले के जिला खेल पदाधिकारी कार्यालय में जमा करवा सकते हैं. इस बार कुछ प्रतिस्पर्धा में भागीदारी के लिये भी कैश अवार्ड दिये जा रहे हैं. पहले के कैश अवार्ड की नियमावली को बदल दिया गया है जिसके बाद खिलाड़ियों को मिलने वाले कैश अवार्ड में भी बढ़ोत्तरी हो गयी है.

विश्व चैंपियनशिप में भागीदारी पर भी मिलेगा कैश अवार्ड

झारखंड के खिलाड़ियों को अब विश्व चैंपियनशिप या विश्व कप में भागीदारी पर भी कैश अवार्ड दिया जायेगा. एक से दो वर्ष के अंतराल में होने वाले इस आयोजन में पहले भागीदारी के लिये कैश अवार्ड नहीं मिलता था, लेकिन अब खिलाड़ियों को 1.50 लाख रुपये मिलेगा. ये सीनियर और जूनियर दोनों स्तर पर दिया जायेगा.

Also Read: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने देवघर के 6 टॉपर विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत, खिले चेहरे

24 प्रतिस्पर्धाओं के लिये कैश अवार्ड

खिलाड़ियों को कुल 24 प्रतिस्पर्धाओं के लिये कैश अवार्ड दिया जायेगा. इसमें केवल एक स्पर्धा के लिये कैश अवार्ड नहीं मिलेगा. जिसमें अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जिसमें कम से कम आठ देशों की सहभागिता हो, उसमें कोई भी पदक जीतने पर खिलाड़ियों को किसी भी तरह का कोई कैश अवार्ड नहीं दिया जायेगा. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष ओलिंपिक में भी भागीदारी पर दिव्यांग खिलाड़ियों को 50 हजार रूपये का कैश अवार्ड दिया जायेगा.

Also Read: Chaiti Chhath Puja 2023: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ लोक आस्था का महापर्व चैती छठ संपन्न, ऐसी थी छठ की छटा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें