ePaper

रोहित और हरमनप्रीत को मिलेगा पद्म श्री, गणतंत्र दिवस पर खेल जगत के 9 सितारों को सम्मान

25 Jan, 2026 7:36 pm
विज्ञापन
Padma Awards 2026: Harmanpreet and Rohit Sharma

हरमनप्रीत कौर और रोहित शर्मा

Padma Awards 2026: रोहित शर्मा और हरमनप्रीत कौर को मिलेगा पद्म श्री सम्मान. वहीं विजय अमृतराज को पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा. गणतंत्र दिवस से पहल सरकार ने जारी की लिस्ट. जानिए खेल जगत से किन 9 दिग्गजों को मिला सम्मान और क्यों.

विज्ञापन

Padma Awards 2026: भारत सरकार ने उन खास लोगो की लिस्ट जारी कर दी है जिन्हे इस साल पद्म पुरस्कारों से नवाजा जाएगा. इस बार कुल 131 हस्तियो को चुना गया है. इस लिस्ट में खेल की दुनिया से कुल 9 नाम शामिल हैं और इनमे सबसे बड़ा नाम रोहित शर्मा का है. सिर्फ रोहित ही नहीं, बल्कि महिला क्रिकेट की शान हरमनप्रीत कौर को भी इस बड़े सम्मान के लिए चुना गया है. सरकार ने फैसला किया है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को ‘पद्म श्री’ से सम्मानित किया जाएगा. 

S.No.खिलाड़ी/हस्ती का नामखेल / क्षेत्रपुरस्कार का नाम
1.विजय अमृतराजटेनिसपद्म भूषण
2.रोहित शर्माक्रिकेटपद्म श्री
3.हरमनप्रीत कौरक्रिकेटपद्म श्री
4.प्रवीण कुमारक्रिकेटपद्म श्री
5.सविता पूनियाहॉकीपद्म श्री
6.के पजनीवेलखेल (अन्य)पद्म श्री
7.बलदेव सिंहखेल (अन्य)पद्म श्री
8.भगवानदास रायकवारखेल (अन्य)पद्म श्री
9.व्लादिमीर मेस्टविरिश्विलीखेल (कोच/विदेशी)पद्म श्री

दो वर्ल्ड टाइटल जिताने वाला ‘सिकंदर’

रोहित शर्मा रोहित को पद्म श्री देने का फैसला यू ही नहीं लिया गया. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीता और देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया. इसके बाद भी उनका बल्ला और दिमाग रुका नहीं. साल 2025 में जब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी हुई, तो वहां भी रोहित की सेना ने झंडा गाड़ दिया. यही वजह है कि सरकार ने उन्हें देश के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान के लिए चुना है.

देश की बेटियों के लिए एक मिसाल

हरमनप्रीत कौर भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास की पहली ऐसी कप्तान बन गई हैं जिन्होंने आईसीसी की ट्रॉफी जीती है. साल 2025 में हुए महिला वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने टीम इंडिया को चैंपियन बनाया था. यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं थी, बल्कि महिला क्रिकेट के लिए एक नई सुबह थी. हरमनप्रीत के इसी शानदार नेतृत्व और खेल को देखते हुए उन्हें पद्म श्री से सम्मानित करने का ऐलान किया गया है. 

टेनिस के दिग्गज और स्विंग के सुल्तान को भी सम्मान

क्रिकेट के मौजूदा सितारों के अलावा पुराने दिग्गजो को भी याद रखा गया है. टेनिस कोर्ट पर भारत का नाम रोशन करने वाले विजय अमृतराज को ‘पद्म भूषण’ से सम्मानित किया जाएगा. यह पद्म श्री से भी ऊपर का सम्मान है. वही, क्रिकेट के मैदान पर अपनी स्विंग गेदो से बल्लेबाजो को नचाने वाले प्रवीण कुमार का नाम भी पद्म श्री की लिस्ट में शामिल है. प्रवीण कुमार ने अपने समय में टीम इंडिया को कई यादगार मैच जिताए थे, और अब सरकार ने उनके योगदान को सराहा है.

अन्य खेलो के शूरवीरों का भी नाम

सिर्फ क्रिकेट और टेनिस ही नहीं, बल्कि दूसरे खेलो के खिलाड़ियो ने भी बाजी मारी है. भारतीय महिला हॉकी टीम की दीवार कही जाने वाली गोलकीपर सविता पूनिया को भी पद्म श्री मिलेगा. उनके अलावा के पजनीवेल, बलदेव सिंह, भगवानदास रायकवार और जॉर्जिया के व्लादिमीर मेस्टविरिश्विली को भी खेल के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए चुना गया है. आपको बता दें कि इस साल कुल 5 लोगो को पद्म विभूषण, 13 को पद्म भूषण और 113 को पद्म श्री दिया जा रहा है. इनमे 19 महिलाए भी शामिल हैं, जो दिखाता है कि देश की नारी शक्ति हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें-

IND vs NZ 3rd T20: टीम इंडिया ने जीता टॉस, न्यूजीलैंड की पहले बल्लेबाजी, बुमराह और बिश्नोई की वापसी

हम खेलना चाहते थे, बांग्लादेश के T20 World Cup 2026 से बाहर होने के बाद BCB डायरेक्टर का बड़ा बयान

BBL Final 2026: पर्थ स्कॉर्चर्स ने रचा इतिहास, सिडनी सिक्सर्स को हराकर 6वीं बार जीता खिताब

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें