31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Hockey World Cup 2023: ओडिशा मा वर्ल्ड कप रो रंग छायो… पर झूमे राजस्थानी समाज के लोग

राजस्थानी समाज के करीब दो सौ से अधिक लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की. करीब तीन बजे अमर भवन के पास विश्व कप ट्रॉफी पहुंची, जिसके स्वागत के लिए ढोल-नगाड़े व बैंड-बाजे की व्यवस्था की गयी थी.

हॉकी वर्ल्ड कप-2023 की पूर्व संध्या पर स्मार्ट सिटी पहुंची विश्व कप ट्रॉफी का शहरभर में जोरदार स्वागत किया गया. राउरकेला रेलवे स्टेशन के पास स्थित राजस्थान परिषद संचालित अमर भवन में मौके पर आधे घंटे का एक पावरपैक्ड कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें राजस्थानी भाषा में विश्व कप को समर्पित गीत को पूरे उत्साह के साथ बजाया गया. ‘ओडिशा मा वर्ल्ड कप रो रंग छायो…., गीत को बजाया गया, जिसपर कलाकारों ने नृत्य की प्रस्तुति दी.

राजस्थानी समाज ने अपने अंदाज में किया वर्ल्ड कप ट्रॉफी का स्वागत

राजस्थानी समाज के करीब दो सौ से अधिक लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की. करीब तीन बजे अमर भवन के पास विश्व कप ट्रॉफी पहुंची, जिसके स्वागत के लिए ढोल-नगाड़े व बैंड-बाजे की व्यवस्था की गयी थी. कोलकाता से आये आठ कलाकारों के समूह ने राजस्थानी गीत पर थिरकते हुए विश्व कप का स्वागत किया. कप के पहुंचने पर राजस्थान परिषद के अध्यक्ष शैलेंद्र मारोठिया (पम्मी), उनकी धर्मपत्नी अन्नपूर्णा मारोठिया सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे.

कलाकारों ने राजस्थानी नृत्य से बांधा समा

इससे पहले विश्व कप हॉकी को लेकर शहरभर में ट्रॉफी को घुमाया गया. हॉकी चौक से होते हुए हनुमान वाटिका चौक, अंबेडकर चौक, मुख्य मार्ग होते हुए मधुसूदन चौक राजस्थान परिषद एवं अंत में बिसरा चौक के बाद ट्रॉफी को ले जाया गया. अमर भवन में ट्रॉफी को भवन के समक्ष रखा गया, जहां राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक समेत राउरकेला महानगर निगम के कमिश्नर डॉ शुभंकर महापात्र, राजस्थान परिषद के सह संरक्षक गोपाल बगड़िया, अध्यक्ष शैलेंद्र मारोठिया, पूर्व अध्यक्ष अनूप टेकरीवाल, तरुण मालानी, बद्रीनारायण माहेश्वरी, सरोज टेकरीवाल समेत उपाध्यक्ष जुगल मारोठिया, सुरेश केजरिवाल, सचिव पवन गिरिया, सहसचिव गोपाल खेमानी, मनीष चौधरी सह कोषाध्यक्ष नटवर बगड़िया, कार्यकारिणी सदस्य दिलीप शर्मा, अशोक अग्रवाल, वरुण सोमानी, संजय सिखवाल, अरविंद केडिया, रवि बगड़िया, गोविंद अग्रवाल, प्रकाश पौदार, सुरेश खेतान, विक्रम बत्रा, संजय सोमानी, मुकेश केडिया, अन्नपूर्णा जी मारोठिया, पल्लवी अग्रवाल, पवन खेमानी समेत अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वंदना टिबड़ेवाल, प्रांतीय अध्यक्ष आशा अग्रवाल, प्रांतीय सचिव अन्नपूर्णा जी मारोठिया व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. वहीं अल्पाहार एवं मट्ठा वितरण भी किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें