20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Hockey World Cup: जर्मनी ने 17 साल बाद जीता वर्ल्ड कप, अपनी जीवटता से अनुभवी बेल्जियम को दी मात

रविवार को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में जर्मनी ने कमाल का प्रदर्शन का करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन बेल्जियम को हराकर हॉकी वर्ल्ड कप जीत ली है. पूर्व की तरह ही शुरुआत में पिछड़ने के बाद जर्मनी ने आखिरी मिनटों में वापसी की और खेल को 3-3 से बराबरी पर रोक. उसे बाद सडनडेथ में जीत दर्ज की.

दुनिया की तीसरे नंबर की टीम जर्मनी के जीवटता की एफआईएच रैंकिंग में अपने से एक पायदान उपर बेल्जियम के अनुभव पर जीत हुई. जर्मनी ने लगातार तीसरी बार 0-2 से पिछड़ने के बाद बाजी पलटते हुए बेल्जियम का खिताब बरकरार रखने का सपना तोड़ दिया. 15वें एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप के सांस रोक देने वाले रोमांचक फाइनल में निर्धारित समय में तीन-तीन के बाद शूटआउट भी तीन-तीन की बराबरी पर रहा. उसके बाद सडनडेथ में जर्मनी ने बेल्जियम को 2-1 से हराकर खिताब जीत लिया.

जर्मनी तीसरी बार बना चैंपियन

पूल बी में जर्मनी और बेल्जियम ने अपना मैच दो-दो गोल से ड्रॉ खेला था. जर्मनी के टॉम ग्रैमबुश ने यदि फाइनल में कलिंगा स्टेडियम में दूसरे क्वॉर्टर के तीसरे मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल का मौका नहीं चूका होता तो जर्मनी की टीम निर्धारित समय में फाइनल जीत सकती थी. 2002 और 2006 की चैंपियन जर्मनी ने 17 बरस के लंबे अंतराल के बाद फिर विश्व कप चैंपियन बनने का गौरव पाया. सबसे ज्यादा चार बार विश्व कप पाकिस्तान ने जीता है.

Also Read: Hockey World Cup 2023: चैंपियन जर्मनी की जीत पर भारतीय फैंस ने खूब मनाया जश्न, देखें PHOTOS
सडनडेथ में 4-3 से जीता जर्मनी

जर्मनी ने रविवार को खिताब जीतने के साथ नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाद तीन-तीन बार विश्व कप जीतने की बराबरी कर ली. जर्मनी ने क्वॉर्टर फाइनल में इंग्लैंड को 0-2 से पिछड़ने के बाद आखिर के दो मिनट में दो – दो की बराबरी की और शूटआउट में 4-3 से जीत दर्ज की. इसी प्रकार सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0-2 से पिछडऩे के बाद दो-दो की बराबरी की और आखिर के दो मिनट में दो गोल कर 4-3 से जीत दर्ज की थी.

बेल्जियम ने बनायी थी शुरुआती बढ़त

स्ट्राइकर निकल्स वेलन, क्रिस्टोफर रुइर और थीज प्रिंस तथा कप्तान मैट ग्रैमबुश ने बेहतरीन तालमेल से खेल जर्मनी की फाइनल में बेल्जियम के खिलाफ 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी ही नहीं कराई बल्कि तीसरे क्वॉर्टर के शुरू में उसे 3-2 से बढ़त दिला दी. फ्लोरेंट वॉन अबूल और तोंगुए कजिंस के बेहतरीन मैदानी गोल से नौ मिनट में बेल्जियम ने 2-0 की बढ़त ले ली. जर्मनी के निकल्स वेलन ने दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से दो मिनट पहले पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर स्कोर 1-2 किया. गोंजालो पिलात ने तीसरे क्वॉर्टर के पांचवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल जर्मनी को दो-दो की बराबरी दिलायी. मैटस ग्रैमबुश ने चौथे और अंतिम क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में बढ़िया मैदानी गोल कर जर्मनी को 3-2 की बढ़त दिलायी. अनुभवी टॉम बून ने खेल खत्म होने से दो मिनट पहले पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर बेल्जियम को तीन-तीन की बराबरी दिला दी.

पेनल्टी शूटआउट भी बराबरी पर छूटा

शूटआउट में जर्मनी का अलेक्जेंडर स्टैडलर की जगह ज्यां पॉल डेनबर्ग उसकी तुरुप चाल साबित हुआ. डेनबर्ग सडनडेथ शूटआउट में बेल्जियम और दुनिया के नंबर एक गोलरक्षक विंसेंट वनाश पर भारी पड़े. शूटआउट में बेल्जियम के लिए पहले प्रयास में फ्लोरेंट वॉन अबूल, तीसरे पर तोंगए कजिंस तथा पांचवें एंटोनी कीना ने गोल किये जबकि दूसरे प्रयास पर आर्थर स्लूवर और तीसरे पर विक्टर वेगनेज गोल करने से चूके.

जर्मनी के लिए शुरू के दो प्रयास में निकल्स वेलन, हानेज मुलर ने और चौथे पर थीज प्रिंज ने गोल किये जबकि तीसरे पर मार्को मिलताउ और पांचवें पर मैट ग्रैमबुश गोल करने से चूके और शूटआउट में स्कोर 3-3 से बराबर रहने पर फाइनल सडनडेथ में खिंच गया. जर्मनी के लिए सडन डेथ में भी निकल्स वेलन और थीज प्रिंज ने गोल किये जबकि बेल्जियम के लिए पहले प्रयास में फ्लोरेंट वॉन अबू ने गोल किया जबकि तोंगए कजिंस चूक गये. जर्मनी ने सडनडेथ 2-1 से जीत के साथ फाइनल जीत लिया.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें