36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

हॉकी वर्ल्ड कप 2023: न्यूजीलैंड के खिलाफ ‘करो या मरो’ मैच में भारत को दिखाना होगा दम, हर हाल में जीत जरूरी

Odisha FIH Hockey World Cup 2023: भारत को अब हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए रविवार को होने वाले क्रॉसओवर मैच में न्यूजीलैंड को हर हाल में हराना होगा. भारत अपने आखिरी पूल मैच में वेल्स के खिलाफ 4-2 से जीत दर्ज करने के बाद भी सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने में नाकाम रही.

FIH Hockey World Cup 2023 IND vs NZ: वेल्स की कमजोर टीम के खिलाफ जीत दर्ज करने के वाबजूद क्वार्टर फाइनल में सीधे प्रवेश करने में नाकाम रही भारतीय टीम को एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप में रविवार (22 जनवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले क्रॉसओवर मैच में हर हाल में हराना होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में शाम 7 बजे से शुरू होगा. भारत को सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए पूल डी के अपने अंतिम मैच में वेल्स पर 8 गोल के अंतर से जीत दर्ज करने की जरूरत थी, लेकिन भारतीय फॉरवर्ड अच्छा खेल नहीं दिखा पाए और भारत आखिर में यह मैच 4-2 से ही जीत पाया.

न्यूजीलैंड के खिलाफ हर हाल में जीतना होगा मैच

भारत को अब हॉकी वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए पूल सी में तीसरे स्थान पर रही न्यूजीलैंड के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करना होगा. भारत अभी विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर जबकि न्यूजीलैंड 12वें स्थान पर है. न्यूजीलैंड की टीम अभी तक कभी विश्वकप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंची है. उसने टूर्नामेंट में अभी तक कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है और ऐसे में कलिंगा स्टेडियम में होने वाले मैच में भारतीय टीम जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरूआत करेंगी. बता दें कि भारत ने पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में इसी मैदान पर न्यूजीलैंड को एफआईएच प्रो लीग के दो मैचों में 4-3 और 7-4 से हराया था. न्यूजीलैंड को हालांकि कड़ी चुनौती पेश करने वाली टीम माना जाता है.

हार्दिक सिंह चोट के कारण हुए बाहर 

मिडफील्डर हार्दिक सिंह के चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो जाने से भारत को करारा झटका लगा है. हार्दिक इंग्लैंड के खिलाफ 15 जनवरी को खेले गए मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. भारतीय अग्रिम पंक्ति पहले ही संघर्ष कर रही है और ऐसे में हार्दिक का चोटिल होना उसके लिए बड़ा झटका है. भारत यदि न्यूजीलैंड को हरा देता है तो क्वार्टर फाइनल में उसका सामना मौजूदा चैंपियन बेल्जियम से होगा. स्पेन के खिलाफ भारत की जीत में अकेले दम पर गोल दागने वाले हार्दिक की जगह राजकुमार पाल को टीम में लिया गया है. हार्दिक वेल्स के खिलाफ मैच में भी नहीं खेल पाए थे. हार्दिक सिंह की अनुपस्थिति में मनदीप सिंह और आकाशदीप जैसे खिलाड़ियों का प्रदर्शन भारत के लिए अहम होगा.

Also Read: Hockey World Cup 2023: जीत के बाद भी भारत खेलेगा ‘क्रॉस ओवर’ मैच, न्यूजीलैंड के खिलाफ मुश्किल होगा मुकाबला
भारतीय हॉकी टीम

हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), अभिषेक, सुरेंद्र कुमार, मनप्रीत सिंह, जरमनप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, ललित उपाध्याय, कृष्ण पाठक, नीलम संजीप, पीआर श्रीजेश, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, वरुण कुमार, आकाशदीप सिंह, अमित रोहिदास, विवेक सागर प्रसाद, सुखजीत सिंह.

न्यूजीलैंड हॉकी टीम

निक वुड्स (कप्तान), डोम डिक्सन, डेन लेट, साइमन चाइल्ड, निक रॉस, सैम हिहा, किम किंग्स्टन, जेक स्मिथ, सैम लेन, साइमन योरस्टन, ऐडन सारिकाया, जो मॉरिसन, लियोन हेवर्ड, केन रसेल, ब्लेयर टैरंट , सीन फाइंडले, हेडन फिलिप्स, चार्ली मॉरिसन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें