21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूजीलैंड को कड़ी टक्कर देने उतरेगा भारत

एंटवर्प : बेल्जियम के खिलाफ पहले मैच में 1-0 से हार झेलने वाली भारतीय महिला टीम अपनी रणनीति में बदलाव करके हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल में कल न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में जीत दर्ज करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी. न्यूजीलैंड ने पहले मैच में पोलैंड को 12-0 से करारी शिकस्त दी […]

एंटवर्प : बेल्जियम के खिलाफ पहले मैच में 1-0 से हार झेलने वाली भारतीय महिला टीम अपनी रणनीति में बदलाव करके हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल में कल न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में जीत दर्ज करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी.

न्यूजीलैंड ने पहले मैच में पोलैंड को 12-0 से करारी शिकस्त दी थी जबकि भारत को करीबी अंतर से हार का सामना करना पडा था. भारतीय टीम को आखिरी दो क्वार्टर में अधिक आक्रामकता नहीं दिखाने का खामियाजा भुगतना पडा लेकिन खिलाड़ी अगले मैच में वापसी के प्रति आश्वस्त हैं.

भारतीय कप्तान रितु रानी ने कहा, मेजबान टीम बेल्जियम के खिलाफ पहला मैच कडा था. न्यूजीलैंड की टीम अच्छी है और यह हमारे लिये महत्वपूर्ण मैच है. भले ही पिछले मैच का परिणाम हमाने अनुकूल नहीं रहा लेकिन हमने उम्मीद नहीं खोयी है और कल के मैच में निश्चित तौर पर वापसी करेंगे.

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें हाल में हाकबे कप में एक दूसरे से भिडी थी जिसमें भारतीय टीम को 1-4 से हार का सामना करना पडा था. ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में दोनों टीमें ने एक दूसरे के खिलाफ एक-एक जीत दर्ज की थी. भारतीय टीम के लिये यह टूर्नामेंट रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने की दृष्टि से महत्वपूर्ण है और इसलिए वह कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.

पिछले मैच में भारतीय गोलकीपर सविता ने बेहतरीन खेल दिखाया था लेकिन भारत को पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलने में सुधार करना होगा. मजबूत रक्षण और बेहतर पोजीशनिंग के कारण भारतीय टीम न्यूजीलैंड को परेशानी में डाल सकता है. भारत के मुख्य कोच मैथियास अरेन्स ने कहा कि टीम आक्रामक रवैया अपनाकर न्यूजीलैंड पर दबाव बनाने की कोशिश करेगी.

उन्होंने कहा, पिछले मैच में लड़कियों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे मैं खुश हूं. कुछ क्षेत्रों में हमने ढिलायी बरती जो साफ दिखी लेकिन हम कल गेंद को अधिक से अधिक अपने कब्जे में रखने और न्यूजीलैंड की रक्षापंक्ति पर आक्रमण करके उसे दबाव में रखने की कोशिश करेंगे. हम अब भी आश्वस्त हैं और कल मौकों का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे. भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार शाम साढे पांच बजे से शुरु होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें