नवांशहर : कहमा गांव के निकट हुई एक कार दुर्घटना में भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान शशि बाला की मृत्यु हो गयी. इस हादसे में दो और लोगों की जान चली गयी. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब बाला की कार विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य वाहन से टकरा गयी. कार में 47 वर्षीय बाला के साथ उनके बेटे, बेटी और ड्राइवर सवार थे.
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में मरने वालों में बाला का बेटा अग्रिम (14) और कार का चालक अत्तर सिंह (35) शामिल हैं. पुलिस के अनुसार दुर्घटना में बाला की बेटी वर्निका (20) बुरी तरह घायल हो गयी और उसे एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. शशि बाला भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान थी और अभी आरसीएफ कपूरथला की हॉकी कोच थी.
वह अपने बेटे और बेटी के साथ कपूरथला से चंडीगढ़ जा रही थी. पुलिस के मुताबिक दुर्घटना के समय अन्य वाहन में सवार नौ लोग भी घायल हो गये और उन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया.

