7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉकी टेस्ट सीरीज : दूसरे मैच में जापान को शिकस्त देने की तैयारी करके उतरेगा भारत

भुवनेश्वर : जापान से पहले मैच में मिली कड़ी चुनौती से सतर्क भारतीय हॉकी टीम चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में आज यहां होने वाले दूसरे मैच में केवल जीत का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरेगी. भारत के लिए चार मैचों की श्रृंखला की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसका रक्षण अच्छा नहीं रहा और उसे […]

भुवनेश्वर : जापान से पहले मैच में मिली कड़ी चुनौती से सतर्क भारतीय हॉकी टीम चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में आज यहां होने वाले दूसरे मैच में केवल जीत का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरेगी. भारत के लिए चार मैचों की श्रृंखला की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसका रक्षण अच्छा नहीं रहा और उसे कल यह मैच 1-1 से ड्रा खेलना पड़ा. कप्तान सरदार सिंह को उम्मीद होगी कि उनकी टीम कल इससे बेहतर प्रदर्शन करेगी.

भारतीय खिलाड़ियों को अब जापान के लंबे पास का जवाब ढूंढ़ना होगा और इसके साथ ही गोल करने के अधिक से अधिक अवसर भी तलाशने होंगे.पेनल्टी कार्नर में भारत अपने प्रतिद्वंद्वी से मजबूत है तथा वी आर रघुनाथ, बीरेंद्र लकडा और कप्तान सरदार सिंह जैसे विशेषज्ञ खिलाड़ियों की मौजूदगी में भारत अधिक से अधिक पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलने का माद्दा रखता है.

जापान कल एक भी पेनल्टी कार्नर को गोल में नहीं बदल पाया. उसके लिए गोलकीपर पी आर श्रीजेश को छकाना आसान नहीं रहा. भारत और जापान दोनों अब कल अपनी रणनीति बदलकर खेलेंगे. भारत जहां अपने रक्षण में सुधार करना चाहेगा वहीं जापान पेनल्टी कार्नर के कौशल को निखारने की कोशिश करेगा.भारत के मुख्य कोच पाल वान ऐस ने अभ्यास सत्र के बाद कहा, हम कल अच्छा नहीं खेले और जापान से हमें कडी चुनौती मिली.

जैसे मैंने पहले कहा था कि रैंकिंग पर ध्यान मत दो, वह एशिया की बहुत अच्छी टीम है जो यूरोपीय शैली की तेज हॉकी खेलती है. उन्होंने कहा, हम पहले हॉफ में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाये और इसलिए हमने गोल गंवाया. लेकिन मध्यांतर के बाद हमने वापसी की और अच्छा खेल दिखाया. वान ऐस ने कहा, पहला मैच एक दूसरे की मजबूत पक्षों को परखने के लिए था और अब हम जापानी खिलाड़ियों को बेहतर जानते हैं.हम अपनी रक्षापंक्ति पर कडी मेहनत कर रहे हैं और अगले मैच में हम बेहतर रणनीति के साथ उतरेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें