साओ पाउलो : हथियारों से लैस व्यक्तियों ने साओ पाउलो फुटबाल फैन क्लब पर हमला किया जिसमें आठ लोगों की मौत हो गयी.
Advertisement
साओ पाउलो फुटबाल फैन क्लब पर हमला,आठ लोगों की मौत
साओ पाउलो : हथियारों से लैस व्यक्तियों ने साओ पाउलो फुटबाल फैन क्लब पर हमला किया जिसमें आठ लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने चश्मदीदों के हवाले से बताया कि यह घटना शनिवार की रात की है जब तीन बंदूकधारियों ने कोरिंथियांस फैन क्लब पाविलहाओ 9 पर हमला बोल दिया. उन्होंने वहां मौजूद लोगों […]
पुलिस ने चश्मदीदों के हवाले से बताया कि यह घटना शनिवार की रात की है जब तीन बंदूकधारियों ने कोरिंथियांस फैन क्लब पाविलहाओ 9 पर हमला बोल दिया. उन्होंने वहां मौजूद लोगों को जमीन के बल लेटने को कहा और सात को सिर में गोली मारी.
आठवें व्यक्ति ने भागने की कोशिश की और गैस स्टेशन तक पहुंच गया लेकिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई.पाविलहाओ 9 क्लब कोरिंथियांस के प्रशंसकों ने बनाया था जो ब्राजील की कारांडिरु जेल में कैदियों के साथ फुटबाल खेलते थे. यह जेल अब बंद हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement