14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

indian super league : दिल्ली से हारी धौनी की चेन्‍नइयिन एफसी

नयी दिल्‍ली : इंडियन सुपर लीग के आज के मुकाबले में रोमांच अपने चरम पर था. दिल्‍ली की टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी की सहस्‍वामित्‍व वाली टीम चेन्‍नइयिन को 4-1 से रौंद डाला. मैच शुरू होते ही दिल्‍ली की टीम ने चेन्‍नइयिन पर दबाव बना कर रखा और पहले हॉफ […]

नयी दिल्‍ली : इंडियन सुपर लीग के आज के मुकाबले में रोमांच अपने चरम पर था. दिल्‍ली की टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी की सहस्‍वामित्‍व वाली टीम चेन्‍नइयिन को 4-1 से रौंद डाला. मैच शुरू होते ही दिल्‍ली की टीम ने चेन्‍नइयिन पर दबाव बना कर रखा और पहले हॉफ के 17वें मिनट में पहला गोल दागा. उसके बाद 22वें मिनट में दूसरा गोल किया.

दिल्ली डायनामोस ने तीन बेहतरीन गोल और पेनल्टी कार्नर पर किये गए गोल की मदद से चेन्नइयिन एफसी को 4-1 से हराकर हीरो इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में पहली जीत दर्ज की. जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम पर खेले गए मैच में दिल्ली के लिये विम रेमेकर्स और मैड्स जुंकेर ने दूसरे और 21वें मिनट में गोल किये. वहीं ब्रूनो एरियास और गुस्तावो डोस सांतोस ने 79वें और 90वें मिनट में गोल दागा.

चेन्नइयिन के लिये एकमात्र गोल ब्राजील के विश्व कप खिलाडी इलानो ब्लमेर ने किया. दिल्ली ने पुणे एफसी के खिलाफ पहला मैच गोलरहित ड्रॉ खेला था जबकि एटलेटिको डि कोलकाता ने उसे 1-1 से ड्रॉ पर रोका था. दिल्ली के कप्तान अलेजांद्रो डेल पियरो कोई कमाल नहीं कर सके लेकिन ब्रूनो, हांस मूल्डेर, स्टीवन डायर और शाइलो मलसाम्तुलांगा ने मिडफील्ड में बेहतरीन खेल दिखाते हुए पूरे समय मैच में दबदबा कायम रखा.

दूसरे हॉफ में चेन्नइयिन ने बेहतर प्रदर्शन किया. खराब फार्म में चल रहे कप्तान बोयान योर्डिजिच की जगह कोलंबिया के जान मेंडोसा को उतारा गया जिसके बाद उन्होंने दिल्ली के गोल पर कई हमले बोले. इसके बावजूद उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा.

इस जीत के बाद दिल्ली पांच अंक लेकर चौथे स्थान पर है जबकि चेन्नइयिन छह अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी डायस को पहली बार दिल्ली की शुरुआती टीम में जगह मिली जिन्होंने दूसरे गोल में सहायक की भूमिका निभाकर इस फैसले को सही साबित कर दिया.

दूसरे हॉफ के चौथे मिनट में उन्होंने दाहिने फ्लैंक से गोल करने की एक और कोशिश की लेकिन चेन्नइयिन के गोलकीपर ने उसे बचा लिया. इससे पहले मैच शुरु होते ही दूसरे मिनट में विम ने बेहतरीन गोल करके दिल्ली को शुरुआती बढत दिला दी. डेल पियरो के शार्ट कार्नर पर मालसाम्तुलांगा ने गेंद विम को सौंपी जिसने उसे चेन्नइयिन नेट के भीतर डाला.

दूसरा गोल जुंकेर ने किया. डेल पियरो ने गेंद डायस को सौंपी जिसके पास पर जुंकेर ने हेडर के जरिये गोल दागा. दूसरे हाफ में चेन्नइयिन ने जान मेंडोसा को उतारा जिसने काफी आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया. उसने आते ही दिल्ली के गोल पर लगातार हमले बोले लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी. चेन्नइयिन के लिये एकमात्र गोल इलानो ने 69वें मिनट में किया जो टूर्नामेंट में उसका तीसरा गोल था. एरियास ने हालांकि 79वें मिनट में दिल्ली के लिये गोल करके चेन्नइयिन की वापसी के रास्ते लगभग बंद कर लिये. डोस सांतोस ने आखिरी सीटी बजने से ठीक पहले एक और गोल करके जीत का अंतर और बढा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें