सिनसिनाटी : दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में उलटफेर का शिकार हुए, उन्हें रूस के नौंवी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव ने 3-6 6-3 6-3 से शिकस्त दी.
मेदवेदेव इस तरह फाइनल में पहुंच गये जहां उनका सामना बेल्जियम के 16वें वरीय डेविड गोफिन से होगा, जिन्होंने फ्रांस के रिचर्ड गास्केट को 6-3 6-4 से शिकस्त देकर पहले एटीपी मास्टर्स 1000 फाइनल में प्रवेश किया.
मेदवेदेव ने अप्रैल में मोंटे कार्लो में जोकोविच के खिलाफ पिछली भिड़ंत में भी जीत हासिल की थी. गत चैम्पियन जोकोविच जुलाई में विम्बलडन खिताब जीतने के बाद पहला टूर्नामेंट खेल रहे थे.