जयपुर : कई हार के बाद आखिरकार अपने मैदान पर जीतने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत दिल्ली कैपिटल्स सोमवार को राजस्थान रायल्स के खिलाफ आईपीएल के मुकाबले में इस लय को कायम रखना चाहेगी. दिल्ली ने अब तक घरेलू मैदान की बजाय बाहर बेहतर प्रदर्शन किया है लेकिन शनिवार को उसने कोटला पर किंग्स इलेवन […]
जयपुर : कई हार के बाद आखिरकार अपने मैदान पर जीतने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत दिल्ली कैपिटल्स सोमवार को राजस्थान रायल्स के खिलाफ आईपीएल के मुकाबले में इस लय को कायम रखना चाहेगी. दिल्ली ने अब तक घरेलू मैदान की बजाय बाहर बेहतर प्रदर्शन किया है लेकिन शनिवार को उसने कोटला पर किंग्स इलेवन पंजाब को पांच विकेट से हराकर अंकतालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया.
दूसरी ओर राजस्थान ने भी मुंबई इंडियंस जैसी मजबूत टीम को हराया. स्टीव स्मिथ ने कप्तानी पारी खेलकर मोर्चे से अगुवाई की. दोनों टीमें चूंकि अपना पहला मैच जीत चुकी है तो सोमवार को मुकाबला रोमांचक होगा. राजस्थान हालांकि नौ में से तीन ही मैच जीत सकी है तो उस पर जीतने का अधिक दबाव होगा. नये कप्तान स्मिथ के साथ राजस्थान घरेलू हालात का पूरा फायदा उठाना चाहेगा हालांकि टीम को सलामी बल्लेबाज जोस बटलर की कमी खलेगी.
अजिंक्य रहाणे को खराब प्रदर्शन के कारण कप्तानी से हटाया गया है और सलामी बल्लेबाज के रूप में भी उनकी जगह राहुल त्रिपाठी को उतारा जा सकता है. त्रिपाठी ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 45 गेंद में अर्धशतक बनाया था जबकि रहाणे ने 21 गेंद में 26 रन बनाये थे और उनकी टीम 12 रन से मैच हार गयी. कोहनी की चोट से उबरकर स्मिथ ने फार्म में वापसी की है. दूसरी ओर संजू सैमसन और रियान पराग का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है. डैथ ओवरों में गेंदबाजी जरूर चिंता का सबब है. जोफ्रा आर्चर और लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल को छोड़कर कोई गेंदबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका है.
दूसरी ओर दिल्ली के पास मजबूत बल्लेबाजी क्रम है. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने पंजाब के खिलाफ 41 गेंद में 56 रन बनाये जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर ने 49 गेंद में नाबाद 58 रन की पारी खेली. उनके अलावा पृथ्वी साव, ऋषभ पंत और कोलिन इंगराम बल्लेबाजी क्रम को मजबूत बनाते हैं. गेंदबाजी में कागिसो रबाडा जबर्दस्त फार्म में हैं. ईशांत शर्मा , स्पिनर संदीप लामिछाने, अमित मिश्रा और अक्षर पटेल भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. एक और जीत दिल्ली के लिये प्लेआफ में प्रवेश का मार्ग प्रशस्त करेगी और वे इसके लिये कोई कोर कसर नहीं रख छोड़ेंगे.