मिंस्क (बेलारूस) : भारत के मानव ठक्कर ने आईटीटीएफ चैलेंज बेलारूस ओपन के अंडर 21 एकल वर्ग में कांस्य पदक जीता जबकि हरमीत देसाई पुरूष एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये.
मानव को सेमीफाइनल में रूस के डेनिस इवोनिन ने 3-2 से हराया. उसने इससे पहले अंडर 21 में दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी जापान के युकी मत्सुयामा को हराया था.हरमीत ने रूस के अलेक्जेइ लिवेंत्सोव को 4-2 से हराया. अब वह चीन के झेंग सुन से खेलेंगे. पुरूष एकल में मानव को बेल्जियम के राबिन डेवोस ने 4-0 से हराया.