ला लिगा में अन्य टीमों से कई गुणा बेहतर है बार्सिलोना : मेस्सी

मैड्रिड : लियोनेल मेस्सी बार्सिलोना की ला लिगा में दस सत्र में सातवें खिताब से बेहद उत्साहित हैं और इस स्टार फुटबॉलर ने कहा कि उनकी टीम अपने घरेलू प्रतिद्वंद्वियों से कई गुणा बेहतर है. अर्जेंटीना के इस स्टार खिलाड़ी ने ला लिगा में अपनी 30वीं हैट्रिक पूरी की जिससे बार्सा ने डेपोर्टिवो ला कोरूना […]
मैड्रिड : लियोनेल मेस्सी बार्सिलोना की ला लिगा में दस सत्र में सातवें खिताब से बेहद उत्साहित हैं और इस स्टार फुटबॉलर ने कहा कि उनकी टीम अपने घरेलू प्रतिद्वंद्वियों से कई गुणा बेहतर है.
अर्जेंटीना के इस स्टार खिलाड़ी ने ला लिगा में अपनी 30वीं हैट्रिक पूरी की जिससे बार्सा ने डेपोर्टिवो ला कोरूना को 4-2 से हराकर 25वीं बार लीग का खिताब जीता. मेस्सी ने बार्सिलोना के टेलीविजन चैनल पर कहा, हम अपने प्रतिद्वंद्वियों से कई गुणा बेहतर है. हमने पूरे सत्र में एक भी मैच नहीं गंवाया.
इसे भी पढ़ें….
मेस्सी की ‘हैट्रिक’ से बार्सिलोना बना बादशाह, जीता 25वां ला लिगा खिताब
उन्होंने कहा, इस रूप में यह बेहद खास ला लिगा रहा क्योंकि हमने एक भी मैच नहीं गंवाया. हमें भी कुछ मुश्किलों से गुजरना पड़ा लेकिन हमने बिना मैच गंवाये तमाम बाधाओं को पार किया जो कि अविश्वसनीय है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




