9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीकांत का चौकाने वाला फैसला, अगले साल नहीं खेलेंगे कई अहम टूर्नामेंट

ओडेंसे : डेनमार्क ओपन चैम्पियन किदाम्बी श्रीकांत ने कहा है कि वह अगले साल होने वाले कई अहम टूर्नामेंटों के लिये खुद को फिट रखने की कवायद में टूर्नामेंटों की संख्या में कटौती करेंगे. श्रीकांत ने डेनमार्क ओपन खिताब जीतने के बाद कहा, मैं चुनिंदा टूर्नामेंट खेलना चाहता हूं. सारे टूर्नामेंट नहीं खेलना चाहता. उन्होंने […]

ओडेंसे : डेनमार्क ओपन चैम्पियन किदाम्बी श्रीकांत ने कहा है कि वह अगले साल होने वाले कई अहम टूर्नामेंटों के लिये खुद को फिट रखने की कवायद में टूर्नामेंटों की संख्या में कटौती करेंगे.

श्रीकांत ने डेनमार्क ओपन खिताब जीतने के बाद कहा, मैं चुनिंदा टूर्नामेंट खेलना चाहता हूं. सारे टूर्नामेंट नहीं खेलना चाहता. उन्होंने कहा, मैं करीब 10 टूर्नामेंट खेलूंगा और राष्ट्रमंडल तथा एशियाई खेल, विश्व चैम्पियनशिप, सैयद मोदी टूर्नामेंट खेलूंगा. कुल मिलाकर 15 से 17 टूर्नामेंट खेलूंगा. उन्होंने डेनमार्क ओपन में अपने प्रदर्शन के बारे में कहा, मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं.

#DenmarkSSP : श्रीकांत ने ली ह्युन इल को रौंदकर डेनमार्क ओपन का खिताब जीता

मैनें कुछ कठिन प्रतिद्वंद्वियों को हराया. मैं यह भी नहीं कह सकता कि सपना सच हो गया क्योंकि एक साल में तीन खिताब जीतने का सपना मैनें कभी नहीं देखा था. मैं लगातार अच्छा खेलना चाहता हूं. इस साल उन्होंने इंडोनेशिया सुपर सीरिज प्रीमियर और ऑस्ट्रेलिया सुपर सीरिज खिताब भी जीता. उन्होंने कहा कि वह साल का अंत भी जीत के साथ करना चाहते हैं.

भारत को अभी बैडमिंटन महाशक्ति बनने के लिये लंबा सफर तय करना है : गोपीचंद

उन्होंने कहा, मेरे लिये यह साल अच्छा रहा है. चोट से उबरने के बाद मैनें अच्छा प्रदर्शन किया. आगे कई और सुपर सीरिज टूर्नामेंट होने है और मैं जीत के साथ अंत करना चाहता हूं. दिसंबर में दुबई में होने वाले सुपर सीरिज फाइनल के बारे में उन्होंने कहा, यह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है. चीन और हांगकांग के बाद मैं दुबई सुपर सीरिज फाइनल के बारे में सोचूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें