मडगांव : गोलकीपर रिकार्डो मोंटेनेग्रो के शानदार खेल से कोस्टारिका ने मंगलवार को यहां कुछ विषम पलों से गुजरने के बाद गिनी को फीफा अंडर-17 विश्व कप के ग्रुप सी मैच में 2-2 से बराबरी पर रोका.
कोस्टारिका ने हालांकि दो अवसरों पर बढ़त बनायी लेकिन गिनी ने हर बार शानदार वापसी की. कोस्टारिका को येक्सी जारक्विन ने 26वें मिनट में बढ़त दिलायी लेकिन मैच पर गिनी का दबदबा अधिक रहा. मोंटेनेग्रो ने उसके कई प्रयासों को नाकाम किया लेकिन आखिर में 30वें मिनट में फोंडजे टूर बराबरी का गोल दागने में सफल रहे. मध्यांतर के बाद कोस्टारिका फिर से बढ़त हासिल करने में सफल रहा.

