10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mike Tyson vs Jake Paul Video: गोली की रफ्तार से जड़ा तमाचा, टायसन ने पुराने दिन याद दिला दिए

Mike Tyson vs Jake Paul: टेक्सास के एटी एंड टी स्टेडियम में 58 साल के टायसन 27 साल के जेक पॉल का मुकाबला हुआ. इस मुकाबले के लिए जुलाई 2024 से ही तैयारी चल रही थी. मैच की एक रात पहले दोनों मुक्केबाजों का आमना-सामना करवाया गया. लेकिन जेक पॉल की कारिस्तानी पर टायसन को गुस्सा आ गया और उन्होंने एक करारा थप्पड़ जड़ दिया.

Mike Tyson vs Jake Paul: 58 साल के माइक टायसन 19 साल के लंबे अंतराल के बाद रिंग में उतरे. 2-2 मिनट का यह मुकाबला 8 राउंड तक चला. पहले 2 राउंड में माइक ने दबदबा बनाने की कोशिश की, लेकिन उम्र का असर उन पर साफ दिखा. वे तीसरे राउंड के बाद हांफने लगे. 27 साल के जेक पॉल ने माइक को पूरे रिंग में दौड़ाया. जब माइक पूरी तरह थक गए तब मौका देख कर जेक ने कई पंच मारे जिसका जवाब माइक के पास नहीं था. इस बहुचर्चित फाइट में जेक पॉल ने जीत दर्ज की. जेक ने 79-73 से यह मुकाबला जीता. इस फाइट की लाइव स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स पर की गई. मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार इस फाइट के लिए माइक टायसन को 20 मिलियन डॉलर जबकि जेक पॉल को 40 मिलियन डॉलर मिलेंगे. 

हालांकि इस मुकाबले से पहले माइक ने जेक पॉल को थप्पड़ जड़ दिया था. जिसके बाद जेक ने कहा कि अब उन्हें ‘मरना’ होगा. दरअसल फाइट से पहले दोनों मुक्केबाजों का आमना-सामना करवाया गया. इस दौरान जेक ने चुहलबाजी करते हुए अपना चेहरा माइक के चेहरे के पास कर दिया. माइक ने भी आव देखा न ताव एक जोरदार तमाचा रसीद कर दिया. मामला कुछ ज्यादा बढ़ता इससे पहले ही मौजूद साथियों ने दोनों को अलग कर दिया.

आप वीडियो में देख सकते हैं, किस फुर्ती से माइक ने तमाचा जड़ा. जेक के पास पलक झपकाने तक का समय नहीं था. गोली की रफ्तार से थप्पड़ जड़ने के बाद टायसन जाने लगे तो होस्ट ने माइक रोक कर उनसे पूछा कि संभवतः उनकी अंतिम फाइट है. इसके बारे में उनके क्या इमोशन हैं? टायसन ने कहा कि फाइट समाप्त हो गई है. वहीं जेक पॉल ने कहा कि नहीं थप्पड़ से मुझे कुछ भी महसूस नहीं हुआ. टायसन गुस्से में हैं, लेकिन वह नहीं जानते कि मैं उनको नॉक आउट कर दूंगा. उन्होंने मुझ पर हाथ उठाकर गलत किया. अब यह व्यक्तिगत मसला है. अब टायसन को ‘मरना’ होगा.    

यह भी पढ़ें: 19 साल बाद रिंग में उतरे माइक टायसन, देखें फाइट का जबरदस्त वीडियो

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel