PBKS vs KKR, IPL 2023: आईपीएल 2023 के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स ने वर्षा प्रभावित मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रन से हरा दिया. बीच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 191 रन का स्कोर बनाया. जवाब में केकेआर की टीम ने 16 ओवर में 7 विकेट पर 146 रन बना लिया था. लेकिन अचानक बारिश शुरू हो गयी, जिसके बाद दोबारा मैच शुरू नहीं कराया जा सका. बाद में डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर पंजाब को 7 रन से जीत दे दी गयी.
बारिश से प्रभावित मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 191 रन का स्कोर बनाया. जवाब में केकेआर की टीम ने 16 ओवर में 7 विकेट पर 146 रन बना लिया था. लेकिन बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा और बाद में पंजाब को डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर जीत दे दी गयी.
पंजाब के गेंदबाज सिकंदर रजा और राहुल चाहर ने घातक गेंदबाजी करते हुए केकेआर को लगातार दो ओवर में दो झटका दिया. रजा ने 10वें ओवर में नितीश राणा को अपना शिकार बनाया, फिर 11वें ओवर की पहली गेंद पर रिंकू सिंह को आउट किया. रिंकू सिंह ने चार गेंदों का सामना किया, जिसमें केवल चार रन ही बना पाये.
रहमानुल्लाह गुरबाज 22 रन बनाकर आउट हो गये हैं. केकेआर को तीसरा झटका लगा है. केकेआर की टीम पिछड़ती नजर आ रही है. टीम ने 6 ओवर के पावर प्ले में केवल 46 रन बनाये हैं और अपने तीन विकेट खो दिये हैं. क्रीज पर इस समय वेंकटेश अय्यर के साथ नीतीश राणा मौजूद हैं. राणा केकेआर की कप्तानी कर रहे हैं.
पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य दिया है. भानुका राजपक्षा ने शानदार अर्धशतक जड़ा. कप्तान और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 40 रनों की बेहतरीन पारी खेली. पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाये. केकेआर की तरफ से टिम साउदी ने दो विकेट चटकाये.
पंजाब किंग्स को लगातार दो झटके लगे हैं. 13वें ओवर में जितेश शर्मा 21 रन बनाकर आउट हुए और उसके बाद अगले ही ओवर में कप्तान शिखर धवन 40 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. हालांकि पंजाब की टीम ने 14 ओवर तक 10 ओवर प्रति रन की गति बरकरार रखी है. सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन और सिकंदर रजा क्रीज पर मौजूद हैं.
मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में अब तक कुल 55 आईपीएल खेले जा चुके हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 24 और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 31 बार जीत हासिल की है. पिछले पांच मैचों में इस मैदान पर औसत स्कोर 140 का रहा है. ये पिच बॉलर्स को काफी सपोर्ट करने वाली है. यहां तेज गेंदबाज का काफी मदद मिलेगी. ऐसें टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.
नीतीश राणा (कप्तान), वेंकेटश अय्यर, मनदीप सिंह, एन जगदीशन, रिंकू सिंह, रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, सुनील नरेन, उमेश यादव
मनदीप सिंह, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, डेविड वीजे, शाकिब अल हसन, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, लिटन दास (विकेट कीपर), नारायण जगदीसन (विकेट कीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), हर्षित राणा, कुलवंत खेजरोलिया, लॉकी फर्ग्युसन, शार्दुल ठाकुर, सुयश शर्मा, टिम साउदी, उमेश यादव, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती
शिखर धवन, हरप्रीत सिंह भाटिया, लियाम लिविंगस्टोन, शिवम् सिंह, अठारवा तैडे, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, बलतेज सिंह, शाहरुख़ खान, हरप्रीत बरार, सैम करन, मोहित राठी, मैथ्यू शार्ट, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, प्रभसिमरण सिंह, राहुल चाहर, नैथन एलिस, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, विद्वत कविराप्पा, राज बावा
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए