DC vs KKR, IPL 2023 Highlights: आईपीएल 2023 के 28वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हरा दिया है. दिल्ली में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को 128 रनों का लक्ष्य दिया है. जवाब में दिल्ली की टीम ने 6 विकेट खोकर 19.2 ओवर में हासिल कर लिया. दिल्ली के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर ने 57 रनों की पारी खेली. जबकि अक्षर ने 22 गेंदों में 19 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं, केकेआर की ओर से वरूण चक्रवती, अनुकुल रॉय और नितीश राणा ने 2-2 विकेट चटकाए. इसी के साथ दिल्ली ने इस सीजन में पहली जीत का स्वाद चखा.
दिल्ली कैपिटल्स ने केकेआर को 4 विकेट से हराकर आखिरकार आईपीएल 2023 में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को 128 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे दिल्ली की टीम ने 6 विकेट खोकर 19.2 ओवर में हासिल कर लिया. आखिर में दिल्ली को छह गेंदों में सात रन की जरूरत थी. अक्षर पटेल ने जीत दिला दी. अक्षर ने 22 गेंदों में 19 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं, ललित यादव चार रन बनाकर नाबाद रहे.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 128 रनों का लक्ष्य दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम 20 ओवर में 127 रन पर सिमट गई. केकेआर के लिए जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा 43 रनों की पारी खेली, जबकि आंद्र रसेल 38 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, दिल्ली की ओर से ईशांत शर्मा, एनरिक नॉर्त्जे, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि मुकेश कुमार एक विकेट लेने में सफल रहे.
कोलकाता टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए और सिर्फ 35 रन बनाए हैं. लिटन दास (4), वेंकटेश अय्यर (0) और नितीश राणा (4) सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए. फिलहाल जेसन रॉय 22 और मनदीप सिंह 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में दिल्ली और कोलकाता के बीच काफी रोमांचक मुकाबले खेले गए हैं. इन दो दिग्गज टीमों के बीच अबतक कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं. इन मैचों में कोलकाता ने 16 मुकाबले अपने नाम किया है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के नाम 14 मुकाबले रहे हैं. दिल्ली और कोलकाता के बीच एक मुकाबला बिना किसी नतीजे के भी खत्म हुआ है. ऐसे में दोनों टीमें के बीच बराबरी की टक्कर हैं. आंकड़े के लिहाज से कौन किसपर भारी है यह कहना काफी मुश्किल है.
दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर जमकर रन बरसते हैं और बल्लेबाजों की फुल मौज होती है. हालांकि इस मैदान पर स्पिनर्स को फायदा होता है. ऐसे में फिरकी गेंदबाज मैच में कमाल दिखा सकते हैं. मैच के दौरान ओस बड़ी भूमिका निभा सकता है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना यहां अच्छा फैसला माना जाएगा.
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2023 का 28वां मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग 'जियो सिनेमा' एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, यश ढुल, मनीष पांडे, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, ललित यादव, एनरिक नार्जे, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार, सरफराज खान, चेतन सकारिया, प्रवीण दुबे, रिले रोसौव, रोवमैन पॉवेल, खलील अहमद, ईशांत शर्मा, लुंगी एनगिडी, फिलिप सॉल्ट, कमलेश नागरकोटी, रिपल पटेल, विक्की ओस्तवाल
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एन जगदीसन, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा, मनदीप सिंह, अनुकुल रॉय, वैभव अरोरा, डेविड विसे, टिम साउदी, जेसन रॉय, लिटन दास, कुलवंत खेजरोलिया, हर्षित राणा, आर्या देसाई
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए