भारतीय टीम और क्रिकेट फैंस के लिए बेहद बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. दरअसल, टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के फिटनेस को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आ रही है. यह अपडेट फैंस को निराश कर सकता है. पंत के फिटनेस अपडेट के अनुसार उनका इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह से फिट होना मुमकिन नहीं नजर आ रहा है.
वर्ल्ड कप टीम में नहीं होंगे ऋषभ पंत
क्रिकबज के रिपोर्ट के अनुसार भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अभी पूरी तरह से फिट होने और मैदान पर वापस लौटने में एक साल से भी अधिक का समय लग सकता है. ऐसे में वह इस साल होने वाले एशिया कप और फिर वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं. हालांकि अच्छी बात यह है कि पंत बड़ी तेजी से रिकवरी कर रहे हैं.
कब तक वापसी कर पाएंगे पंत
क्रिकबज के रिपोर्ट के अनुसार ऋषभ पंत सिंतबर के अंत तक बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करना शुरू कर सकते हैं. पंत सितंबर से प्रैक्टिस ही शुरू करेंगे ऐसे में वह इस साल एशिया कप और वर्ल्ड कप में नहीं दिख सकेंगे. हालांकि वह विकेटकीपिंड की प्रैक्टिस कब से शुरू कर पाएंगे इस लेकर डॉक्टर्स ने कोई भी जानकारी नहीं दी है.
ऋषभ पंत छोड़ सकते हैं विकेटकीपिंग
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के रिकवरी और उनके इलाज में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पूरा सहयोग दे रहा है. ऋषभ पंत को लेकर बोर्ड पहले भी यह साफ कर चुका है कि वह टीम इंडिया के फ्यूचर प्लान का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. उनके ईनाज में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी. जरुरत पड़ने पर पंत को ईलाज और ट्रेनिंग के लिए विदेश भी भेजा जा सकता है. पंत को अभी चलने में बैशाखी का सहारा लेना पड़ रहा है. डॉक्टर्स के अनुसार अभी उनकी एक और सर्जरी हो सकती है. ऐसे में संभव हो सकता है कि पंत टीम इंडिया में अब बतौर बल्लेबाज दोबारा एंट्री करें.