IPL 2023 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च को हो गया है. इस सीजन में अब तक कुल 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं. शनिवार को दो बड़े मुकाबले खेले गए, जहां पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को पंजाब किंग्स ने धूल चटाई तो दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से हराया. इससे पहले ओपनिंग मैच में गुजरात ने चेन्नई को हराया था. तो चलिए जानते हैं आईपीएल 2023 प्वाइंट्स टेबल में क्या है बाकि टीमों का हाल.
लखनऊ की टीम पहले स्थान पर
लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2023 का आगाज शानदार जीत के साथ किया. लखनऊ की टीम ने दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में अपने होम ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी में टीम ने 20 ओवरों में 194 रन बनाए. जिसके बाद गेंदबाजी मार्क वुड ने 5 विकेट हासिल करने के साथ दिल्ली की टीम को 143 के स्कोर पर रोकने के साथ लखनऊ को 50 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस जीत के साथ लखनऊ टीम 2 अंकों और 2.500 नेट रनरेट के साथ टॉप पर पहुंच गई है. वहीं, इससे पहले पंजाब और कोलकाता के बीच में खेले गए मुकाबले में पंजाब की टीम ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 7 रनों से जीत हासिल करने के साथ प्वाइंट्स टेबल पर अपना खाता खोला. पंजाब की टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल में 2 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है. टीम का नेट रनरेट 0.425 का है.

दूसरे स्थान पर गुजरात टाइटंस की टीम
वहीं, सीजन के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. गुजरात की टीम प्वाइंट्स टेबल पर 2 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है जिसमें उनका नेट रनरेट 0.514 का है. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा जिससे तीनों टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल में अंतिम तीन पायदान पर मौजूद है.
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस बार टूर्नामेंट नए नियम के साथ पुराने फॉर्मेट में खेला जा रहा है. टीमें होम-एंड-अवे प्रारूप में मैच खेल रही हैं. इंपैक्ट प्लेयर का नियम लागू किया गया है. इस बार 10 फ्रेंचाइजी टीमों को A और B ग्रुप में बांटा है. हर मैच के साथ टूर्नामेंट और अंक तालिका काफी रोमांचक हो जाएगी. ग्रुप स्टेज खत्म होने के बाद अंक तालिका में टॉप 4 टीम आगे प्लेऑफ खेलेगी जबकि 6 टीमों का खिताब जीतने का सपना टूटेगा.