PBKS vs MI, IPL 2023: आईपीएल 2023 के 46वें मुकाबले में आज (3 मई) पंजाब किंग्स की टीम मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच पंजाब के होम ग्राउंड आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच जीतकर आ रही है. शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था तो वहीं रोहित शर्मा की मुंबई टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दर्ज की थी. ऐसे में यह मुकाबला टक्कर का होने वाला है. तो आइए मैच से पहले जानते हैं कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11.
पंजाब से हिसाब बराबर करने उतेरी मुंबई की टीम
बता दें कि पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 में अब तक खेले 9 मैचों में से 5 मैच जीत हासिल की है और प्वाइंट्स टेबल में इस समय छठे नंबर पर है. जबकि मुंबई इंडियंस को अब तक खेले 8 मैचों में से 4 में जीत और 4 में हार मिली है. वहीं, दोनों टीमों इस सीजन में दूसरी बार आमने सामने होंगी. पिछली बार पंजाब किंग्स ने मुंबई को उसी के घर में 13 रन से हराया था. ऐसे में मुबई की टीम इस मैच में हिसाब बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
पिच रिपोर्ट
मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम की पिच पर इस सीजन जमकर रन बरस रहे हैं और बल्लेबाजों को बैटिंग करना काफी रास आ रहा है. हालांकि इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को फायदा होता है. ऐसे में पेसर्स मैच में कमाल दिखा सकते हैं. मैच के दौरान ओस बड़ी भूमिका निभा सकता है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना यहां अच्छा फैसला माना जाएगा.
कब और कहां देखें मुकाबला?
पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच आईपीएल 2023 का 46वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग 'जियो सिनेमा' एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
PBKS vs MI की संभावित प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स: अथर्व तायडे, शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, लियम लिविंगस्टन/भानुका राजपक्षे, शाहरुख खान, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, रिले मेरेडिथ और अरशद खान